गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण




1. थाना कैंम्पियरगंज द्वारा दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त* कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र मुन्नी लाल निवासी धर्मपुर,टोला बारी थाना कैंम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 132/20 धारा 376,417 भादवि ।
2. थाना बांसगांव द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* विकास मिश्रा उर्फ अंकित पुत्र विजय प्रताप निवासी कैथवलिया थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 74/20 धारा 354क,504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 67(ख)2 आई0टी0 एक्ट ।
3. थाना गुलरिहा द्वारा मु0अ0सं0 205/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* उमेश बेलदार पुत्र घुरउ निवासी जंगल डुमरी नं0- 01 चिरकूट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
4. थाना राजघाट द्वारा मु0अ0सं0 71/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* उत्तेज कुमार पुत्र योगेन्द्र निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
5. थाना राजघाट द्वारा मु0अ0सं0 72/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* प्रद्दुम्न कुमार पुत्र कृष्ण मोहन निवासी जमनिया थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
6. थाना कैंण्ट द्वारा मु0अ0सं0 225/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* जगत नारायण पुत्र महाविर निवासी भैंरवपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
7. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया ग या ।
8. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 11 मुकदमो में 22 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
9. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
10. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 841 वाहनो का चालान कर 281500 रु0 शमन शुल्क वसुल किया गया तथा 03 वाहनों को सीज किया गया।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय