गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण
1. थाना कैंम्पियरगंज द्वारा दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त* कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र मुन्नी लाल निवासी धर्मपुर,टोला बारी थाना कैंम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 132/20 धारा 376,417 भादवि ।
2. थाना बांसगांव द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* विकास मिश्रा उर्फ अंकित पुत्र विजय प्रताप निवासी कैथवलिया थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 74/20 धारा 354क,504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 67(ख)2 आई0टी0 एक्ट ।
3. थाना गुलरिहा द्वारा मु0अ0सं0 205/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* उमेश बेलदार पुत्र घुरउ निवासी जंगल डुमरी नं0- 01 चिरकूट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
4. थाना राजघाट द्वारा मु0अ0सं0 71/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* उत्तेज कुमार पुत्र योगेन्द्र निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
5. थाना राजघाट द्वारा मु0अ0सं0 72/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* प्रद्दुम्न कुमार पुत्र कृष्ण मोहन निवासी जमनिया थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
6. थाना कैंण्ट द्वारा मु0अ0सं0 225/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* जगत नारायण पुत्र महाविर निवासी भैंरवपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
7. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया ग या ।
8. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 11 मुकदमो में 22 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
9. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
Comments