जनपद हरदोई/थाना कोतवाली देहात घटना का अनावरण 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार लूट के 04 हजार रू0 नकद लूट का 01 लैपटाॅप, 02 मोबाइल फोन आदि बरामद

दिनांक 20.04.2020 की रात्रि थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान नानकगंज झाला के पास घेराबंदी कर 05 शातिर अभियुक्तों  1.पिकु उर्फ विवेक, 2.दीपक उर्फ दीपू, 3.आजाद, 4.अंकित, 5.शिवा को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 04 हजार रू0 नगद, लूट का 01 लैपटाॅप व 02 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। 
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.04.2020 को वादी अभिषेक तिवारी व शमशुल हक की लिखित सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद हरदोई के विभिन्न थानों में लूट, डकैती व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। पूछताॅछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद नगदी आदि उक्त डकैती की घटनाओं से सम्बन्धित होना स्वीकार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. पिंकु उर्फ विवेक निवासी ओमपुरी को0देहात जनपद हरदोई।
2. दीपक उर्फ दीपू निवासी लकडमण्डी रहीमाबाद थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ।
3. आजाद निवासी ओमपुरी थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई। 
4. अंकित निवासी ओमपुरी थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई। 
5. शिवा निवासी ओमपुरी थाना कोत0देहात जनपद हरदोई। 
बरामदगी
1. लूट के 04 हजार रू0 नगद
2. लूट का 01 लैपटाॅप व 02 मोबाइल फोन आदि

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय