कोरोना के लड़ाई में सतर्क है, जिला प्रशासन ।
सिद्धार्थनगर आज दिनांक 28-4-2020 को कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा बी. आर. सी. डुमरियागंज, ब्लाक भनवापुर, माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज, इटवा, ब्लाक बढ़नी, ब्लाक शोहरतगढ़ में ग्राम प्रधानों, लेखपालों , ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपील किया कि जनपद में अन्य राज्यों से जो व्यक्ति चोरी छिपे आ रहें हैं आप अपने गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को दे और उनको चैदह दिन क्वारंटाइन किया जायेगा, यदि कोई व्यक्ति अपने घर चला गया सूचना मिलने पर उसके पूरे परिवार को कोरंटाइन किया जायेगा इसके साथ विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानो को अवगत कराया कि आने वाले समय में अन्य राज्यों से काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है इसलिये आप लोग अपने ग्राम पंचायत में स्कूल/आंगनबाड़ी केन्द्र को कोरन्टाइन स्थल बनाने के लिये चिन्हित कर लें। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग आरोग्य सेतु डाउनलोड करें जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिल सके तथा समय-समय पर आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके। आप सभी लोग अपने अपने ग्राम पंचायतों में निराश्रित लोगों को चिन्हित कर उन्हें निराश्रित बेसहारा योजना के अंतर्गत लाभ दिलाएं। अन्य राज्यों से आए हुए लोगों का मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया तथा साथ ही साथ जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड बनवाने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ अपने ग्राम पंचायत में पोस्टमैन से सम्पर्क कर अपने खाते से पैसा निकाल सकते हैं। भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा छूट दी गयी है कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवा सकते हैं। निराश्रित पशुओं के लिये गोशालाओं में भूसा भण्डारण अवश्य कर लें।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
प्रमोद भट्ट
अपवा व्यूरो चीफ
सिद्धार्थ नगर ।
Comments