पुलिस करा रही आरोग्य ऐप डाउनलोड
..लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकले लोगो के साथ पुलिस द्वारा उनको अलग अलग तरह की सजा देने की खबरे तो आप लोगो ने देखी और सुनी होगी ।लेकिन हरदोई जिले की थाना हरियावां पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही ने पुलिस का एक नया चेहरा लोगो के सामने पेश किया है ।जो वास्तव में सराहनीय है।प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद लॉक डाउन के दौरान लोगो को रोककर सजा देने और पिटाई करने के बजाय थाना हरियावां पुलिस द्वारा इनके मोबाइल पर आरोग्य एप ,डाउनलोड, करवाकर उनको उसकी जानकारी देकर उनसे अन्य लोगो के मोबाइल पर इसे डाउन लोड करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।जिससे लोगो की कोरोना संक्रमित व्यक्ति से बचाव हो सके और उनको उससे बचाव की जानकारियां मिल सके।।
वीओ--हरदोई जिले में थाना हरियावां पुलिस ने लॉक डाउन में निकले लोगो को दंडनीय सजा देने के बजाय एक नई मिशाल पेश की है जिससे पुलिस का एक नया चेहरा निखर कर लोगो के सामने सामने आया है जिसने पुलिस की छवि पर चार चांद और लगा दिए है।।जिला हरदोई के थाना हरियावां पुलिस द्वारा लॉक डाउन में घर से बाहर निकले लोगों को रोककर दंडित करने की सजा देने के बजाय उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करवाकर और उसकी जानकारी देकर उनको आरोग्य सेतु ऐप के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है और उनको अन्य लोगो के मोबाइल पर भी इस ऐप को डाउन लोड करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे लोगो को कोरोना वायरस से बचाया जा सके और लोग सुरक्षित रह सके ।। ये तश्वीरें है हरदोई के थाना हरियावां इलाके की हरदोई पिहानी रोड की उतरा चौराहे की ।जहां तैनात सब इंस्पेक्टर बालेन्द्र मिश्रा अपने अन्य साथियों के साथ अपनी ड्यूटी बड़ी ही ईमानदारी से करते नजर आ रहे है और हर आने जाने वाले वाहन को रोककर चालक को अन्य जगह की पुलिस द्वारा मुर्गा नही बना रहे है और न ही उठा बैठक लगवा रहे है और न ही उनकी पिटाई कर रहे है बल्कि उनके साथ मित्रवत व्यवहार कर उनका मोबाइल निकलवाकर उसमें आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करवा रहे है और आरोग्य सेतु ऐप के फायदे की जानकारी देकर उनको जागरूक कर रहे है तथा उनको अन्य लोगो के मोबाइलों पर भी ये ऐप डाउन लोड करवाने के लिए प्रेरित कर रहे है । साथ ही वो कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं और घर के अंदर रहने की हिदायत भी दे रहे है।।। थाना हरियावां के थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता व व वहां तैनात दरोगा बालेन्द्र मिश्रा की ये पहल पुलिस विभाग की छवि मे चार चांद लगा रही है क्योकी अभी तक आपने सिर्फ पुलिस कर्मियों को लॉक डाउन का पालन कराने के लिये लोगों को मुर्गा बनाते या उठक बैठक लगवाते देखा होगा या फिर मारते पीटते देखा होगा । लेकिन हरदोई जिले के थाना हरियावां इलाके में यहाँ ऐसा कुछ नही है यहाँ की पुलिस लॉक डाउन में बाहर निकले लोगो को सजा देने के बजाय उनको मोदी जी की अपील पर आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करवाकर उनको उसके प्रति जागरुक करने का सराहनीय कार्य कर रही है । और कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिये लोगों को आरोग्य एप्प के बारे मे जानकारी देकर उनको सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है ।लोगो द्वारा थाना हरियावां पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है।पुलिस का ये नया चेहरा देखकर अन्य पुलिस कर्मियों को भी इससे नसीहत लेनी चाहिए।दरोगा बालेन्द्र मिश्रा ने दी जानकारी की वो ऐसा क्यों कर रहे है सुनिये उन्ही की जुबानी।
Comments