बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों का असुरन चौक पर मेडिकल चेकअप करने के बाद ही गंतव्य को जाने दिया जा रहा

गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी फैलने से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू 25 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है  बाहर जो जहां था वहीं फंसा हुआ है सभी का काम धंधा ठप पड़ा हुआ है कुछ लोगों के पास खाने के संसाधन नहीं हैं अब वह अपने अपने घरों को पैदल या साइकिल से जाने को मजबूर हैं लेकिन गोरखपुर के रास्ते से जाने वाले सभी पैदल या साइकिल से जाने आने वाले व्यक्तियों को मेडिकल चेकअप कराने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है गाजियाबाद एनटीपीसी में काम करने वाले चार व्यक्ति साइकिल से बेतिया बिहार के लिए निकल लिए लेकिन असुरन चौकी प्रभारी तत्परता दिखाते हुए असुरन चौक पर रोककर मेडिकल टीम को बुलाकर मेडिकल चेकअप कराने के बाद ही आगे जाने दिया इसी तरह हैदराबाद से महराजगंज जाने के लिए 20 लोग पैदल ही निकल लिए जो एक हफ्ते बाद गोरखपुर में पहुंचे तो उन्हें भी असुरन चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए मेडिकल चेकअप कराने के बाद ही आगे जाने दिया कुल मिलाकर असुरन चौक के तरफ जाने वाले सभी लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहती आने जाने वाले सभी व्यक्तियों से पूछताछ करने के बाद ही आगे जाने दिया जाता है जो एक सराहनीय कार्य है ऐसे सभी पुलिस चौकियों व बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं जिससे बाहर से आने वाला कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति किसी अन्य को संक्रमित ना कर दे इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है ।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय