पराली (डण्ठल) जलाने के विवाद पर दो पक्षो के 5 व्यक्ति को किया गया गिरफतार


सिद्धार्थनगर- सरकार द्वारा पराली जलाने पर पतिबन्ध है किन्तु गाँवों पराली खुलेआम जलाया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक  विजय ढुल के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व  क्षेत्राधिकारी  श्रीयंश त्रिपाठी इटवा व थानाध्यक्ष गोल्हौरा शमशेर बहादुर सिह के निर्देशन में आज दिनांक 24.04.2020 को थाना क्षेत्र के ग्राम  डडवा पाण्डेय मे खेत में गेंहू की पराली(डण्ठल) जलाने को लेकर आपसी दो पक्षो के विवाद पर 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है । शांति व्यवस्था के मद्देनजर थाना गोल्हौरा द्वारा शांतिभंग की धारा 151,107,116 दँ0प्र0सं0 में चालान करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 

प्रमोद भट्ट
अपवा व्‍यूरोचीफ
सिद्धार्थनगर

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय