जब भूख से बेहाल बंदरो को आरएसएस की टीम ने कराया भोजन, आप भी जानें


एंकर--कोविड 19 महामारी से जहाँ एक पूरा विश्व परेशान है वही जानवर भी अछूते नही रह गए है। तो आरएसएस की हरदोई में मौजूद टीम आज इन बेजुबानों का सहारा बनी।तो आज भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे ये साबित हो रहा है की इंसानों के साथ ही जानवरों को भी मदद की दरकार है और भूख से इन जानवरों का हाल बेहाल है।तो इन बेजुबानों के लिए आरएसएस के जवान मसीह बनकर सामने आए हैं।

वीओ--1--दरअसल कोविड 19 महामारी के बचाव हेतु पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है ,ऐसे में इंसान के साथ साथ जनवरो को भी खाने की दिक्कतें आ गई हैं। तमाम से समाज सेवी संगठन और प्रशासन के आला अधिकारी इंसानों के भोजन की व्यवस्था तो कर रहा है लेकिन प्रशासन की नजर इंसानों के ऊपर आश्रित इन बंदरों व अन्य बेजुबान जानवरों पर नहीं पड़ रही है।हरदोई में अभी तक आरएसएस के जवान इंसानों को ही सहूलियत वरदान कर रहे थे व ईशन भोजन उपलब्ध करवा रहे थे।तो उसी क्रम में अब आरएसएस के हरदोई कार्यवाह की टीम बेजुबानों के लिए भी मसीह बनकर सामने आई है। यर तस्वीरें हैं सांडी ब्लॉक की जहां पर हजारों की संख्या में बंदर रहते हैं।आज सुबह-सुबह आर एस एस संगठन की टीम ने ब्लाक  पहुंचकर वहां  मौजूद बंदरों के लिए खाने की व्यवस्था की। भूख से बिलबिला रहे बंदरों के भी आज खाना पाकर चेहरे खिल उठे और बड़े चाव के साथ सभी बंदर एक झुंड बनाकर खाने का आनंद लेते दिखाई पड़े।जिला कार्यवाह संजीव खरे ने बताया कि विगत चार-पांच दिनों से हम लोग इन बंदरों के खाने की भी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं ताकि इस महामारी में इंसानों के साथ ही जानवरों की भूख भी मिटाई जा सके।


बाईट--संजीव खरे--जिला कार्यवाह
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय