कोरोना महामारी में बिजली बिल व स्कूल फीस में राहत दे सरकार

 गोरखपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सोनू यादव ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोगों के लिए राशन और भत्ता मुहैया कराया गया है। लेकिन प्रदेश में मध्यवर्ग भी हैं, जिसकी जनसंख्या की तादाद प्रदेश में बहुत बड़ी है और मौजूदा हालात में उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे अधिकांश लोगों के परिवार चलाने और जीवन यापन करने में अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यादव ने कहा कि कुछ मासिक खर्चे जैसे बिजली का बिल, स्कूल की फीस का लिया जाना हर मध्यम वर्ग के व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब है। उन्होंने कहा कि आमदनी का ना होना और बढ़ती कालाबाजारी में जीवन यापन करना खुद में एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके बावजूद स्कूल बंद होते हुए उनकी फीस देना, बिजली के बिल का भुगतान करना। हर मध्यमवर्ग को आर्थिक रूप से कमजोर करेगा।  यादव ने कहा कि जो आने वाले समय में जीवन यापन के लिए उनके पास पूंजी की समस्या  खड़ी कर देगा। कोरोना की इस महामारी में मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए  सरकार को उचित कदम उठाने की जरूरत है। ताकि उन्हें भविष्य में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल दिल्ली सरकार की तर्ज पर 200 यूनिट तक मात्र ₹1 भुगतान लिया जाए। स्कूलों से बच्चों की फीस कुछ महीनों तक ना ली जाए। जिससे लोगों को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े। इस समय स्कूल पूर्णता बंद है। यादव ने कहा कि सरकार से मेरी मांग है कि मध्यम वर्ग के लिए की गई गुजारिश पर उचित कदम उठाया जाए। जिससे प्रदेश की बहुत बड़ी जनसंख्या को इस आपदा में सरकार द्वारा राहत मिल सके।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय