*मासूम भी बने कोरोना के जंग में सहयोगी।**बच्चों से सहयोग राशी लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ध्यान रखा गया*
खजनी कोविड- 19 कोरोना वायरस रूपी वैश्विक महामारी के प्रकोप को देख मासूमो ने भी अपना बचत रूपी पिटारा खोल दिया । प्राधनमंत्री राहत कोष में बच्चों की टोली ने एक हजार चार सौ रुपये की सहायता राशि क्षेत्राअधिकारी खजनी को देकर कोरोना के जंग में सहभागी बने ।खजनी थाना अंतर्गत ग्राम सभा खुटभार व बन्दूआरी के मासूम बच्चे कृष. शौर्य. आलोक. अंशिका. निधि.नेक्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण को अपना गुल्लक फोड़कर चौदह सौ कि राशि देकर कोरोना के जंग में सहयोगी बने । आज कोरोना जैसे वैश्विक महाममरी की चिन्ता मासूमो के लालट पर देखे जा रहे है । अपने बचत रूपी पैकेट का ताला तोड़ प्रधान मंत्री राहत कोष में देकर सरहानीय पहल किया है । मासूम का चिंतन आम जन मानस में नजीर बन रही है । कहने को सहयोग राशि मामूली है, लेकिन मासूमो के भाव करोड़ो के सहयोग के बराबर है। इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शुक्ल के नेतृत्व में खजनी बरिष्ट उपनिरिक्षक दुर्गेश सिंह ,हेड कंस्ट्रेवल प्रभाकर पांडेय सहित थाने के समस्त स्टॉप के बीच उपस्थिति होकर मासूमो ने सहयोग राशि क्षेत्राअधिकारी योगेंद कृष्ण नारायण को दिए ।
Comments