नियमों की अवहेलना कर समोसे व अन्य खाद्य सामग्री बनाकर बेचने पर जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

हरदोई जिले में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद लॉक डाउन घोषित कर दिया गया था।तो सभी संस्थानों सहित खाद्य व पेय पदार्थो की दुकानें भी बन्द कराई गई थीं।जिससे कि इस संक्रमण से लॉगिन को सुरक्षित रखा जा सके।तो आज भी जनपद के लोग मनमाने ढंग से सड़कों और निकलना तो बन्द नहीं ही कर रहे हैं साथ ही खाद्य सामग्रियाँ भी जिले में धड़ल्ले से बिक रही हैं।ये बंदी इस लिए की गई थी कि लोग किसी भी तरीके से एक दूसरे के संपर्क में न आने पाए और कोरोना से बचे रहें।बावजूद इसके जिले में कुछ एक हलवाई घरों से ही खाद्य सामग्रियाँ बनाकर बेचने से नहीं चूक रहे हैं।जिस पर जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने आज यहां मौजूद ऐसे लोगों के खिलाफ औचक रूप से निरीक्षण कर कार्यवाही की है और नोटिस जारी किया।

वीओ--1--हरदोई जिले में सिनेमा रोड ओर मौजूद महेश गली में संदीप गुप्ता नाम के एक युवक के घर आज सिटी मजिस्ट्रेट ने औचक रूप से छापेमारी की गई।जहां से भरी मात्रा में खाद्य सामग्री प्राप्त की गई।एक तरफ सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बंदी की गई थी लेकिन जिले के हलवाई इन नियमों को ताक पर रख कर मनमाने ढंग से खुले आम खाद्य सामग्री बेचने का काम कर रहे हैं।जलेबी, समोसे, मिठाई व इमारती आदि खाद्य सामग्रियाँ घर मे बनाते समय जिला प्रशासन की टीम जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट व खाद्य विभाग के जिम्मेदारों ने छापेमारी कर मौके पर संजीव गुप्ता को पकड़ लिया।जहां पर खाद्य सामग्री बनाये जाने के साथ ही जगह जगह गंदगी भी पाई गई।जिस क्रम में जिम्मेदारों ने संजीव गुप्ता के खिलाफ विधिक धाराओं में मामला पंजीकृत किये जाने के निर्देश दिए।इस छापेमारी से जिले के अन्य हलवाईयों में हड़कंप जरूर मच गया है।

विसुअल
बाईट--जंग बहादुर यादव--सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय