भारत भारी में आने वाले रमजान, को लेकर हुयी बैठक ।
डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर-आज दिनांक-18 अप्रैल को उप जिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र सिंह देव वा पुलिस प्रशासन डुमरियागंज के साथ आने वाले रमजान को लेकर मुस्लिम मौलानाओं के साथ भारत भारी में वैठक कर अपील किया कि कोरोना वायरस के खतरे कों देखते हुये आपसब नमाज घर में अदा करें तथा सोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखे । कोरोना वायरस से हम सब मिलकर लड़ेगें तभी हम कोरोना को पीछे छोड़ सकते हैं। सामाजिक दूरी ही इसका विकल्प है। देश और परिवार को संक्रमित होने से वचाने का सामाजिक दूरी ही मात्र इसका उपाय है, हम खुद बचें और सबको बचाएं । वैठक में क्षेत्र के सभी आलिम ने भाग लिया ।प्रमोद भट्टअथवा व्यूरो चीफसिद्धार्थ नगर ।
Comments