Posts

Showing posts from April, 2020

मामूली विवाद में चटकी लाठियां, एक की मौत, तीन गंभीर

पूर (बलिया): पकड़ी थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में गुरुवार की सुबह करीब दस बजे दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इसमें एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद माहौल शांत हो सका। ग्रामीणों ने घायलों को नगरा सीएचसी पहुंचाया जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।  प्रधान संजय वर्मा सार्वजनिक नाली को पटवाने का कार्य करा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने काम का विरोध करना शुरू कर दिया। काम रोके जाने को लेकर पहले अजय तिवारी और ग्राम प्रधान के बीच कहासुनी हो गई। यह देख बगल के खेत की सिचाई कर रहे सुरेन्द्र पाण्डेय भी विवादित स्थल पर पहुंच गए। उन्हें मौके पर देख कर अजय तिवारी आगबबूला हो उठे और देखते ही देखते अजय तिवारी व सुरेन्द्र पांडेय में तू तू मैं मैं शुरू हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग जुट गए। इसके बाद दोनों तऱफ से लाठियां तड़तड़ाने लगीं। इसमे सुरेन्द्र पांडेय (55वर्ष) पुत्र इन्द्रदेव पांडेय सिर में लाठी से चोट लगने से जमीन पर गिर गए। बाब...

मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों में स्थित उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों से वापस आने के लिए पैदल यात्रा न करने की अपील की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अन्य राज्यों में स्थित उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों से घर वापस आने के लिए पैदल यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रदेश सरकार सम्बन्धित राज्य सरकारों से सम्पर्क में है। प्रदेश सरकार ने सम्बन्धित राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों के नाम, पते, टेलीफोन नम्बर तथा स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति सहित सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि उनकी सुरक्षित वापसी की कार्य योजना को आगे बढ़ाया जा सके। मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि अब तक दिल्ली से लगभग 04 लाख प्रवासी श्रमिक एवं कामगार, हरियाणा से 12 हजार श्रमिक, कोटा राजस्थान से साढे़ ग्यारह हजार छात्रों की प्रदेश में सुरक्षित वापसी हो चुकी है। इसी प्रकार प्रयागराज में अध्ययनरत 15 हजार से अधिक प्रतियोगी छात्रों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सुरक्षित उनके घर भेजा गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि इसी प्रकार अन्य राज्यों से प्रदेश के प्रवास...

राज्यपाल ने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दुःख व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने फिल्म जगत के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा दुःख एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि मनोरंजन की दुनियां का आज दूसरा बड़ा सितारा इस संसार को अलविदा कह गया। वे एक जिंदादिल इंसान थे, जिसकी झलक उनकी फिल्मों के अलावा बाहरी दुनिया में भी दिखाई देती है। उनके निधन से फिल्म जगत में एक रिक्तता उत्पन्न हो गयी है जिसकी पूर्ति होना अत्यंत कठिन है।

मुख्यमंत्री ने मई दिवस पर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मई दिवस पर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मई दिवस श्रमेव जयते का उद्घोष करता हुआ, विकास की प्रक्रिया में श्रम के महत्व को रेखांकित करता है। मई दिवस हमारे कामगारों एवं श्रमिक वर्ग की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के सम्मान का आयोजन है।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार अपने कामगारों/श्रमिकों के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ समर्पित भाव के साथ कार्य करते हुए उनके श्रम को सम्मान देने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित हैं। इस अवसर पर हम सभी को प्रदेश को प्रगति की नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए।

गोरखपुर में अब पूरी मुस्तैदी के साथ संक्रमण मुक्त करने में जुटी एनडीआरएफ

कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए , 11वीं वाहनी एन.डी.आर.एफ के रीजनल रिस्पांस सेंटर  गोरखपुर के बचाव कर्मी जिला प्रशासन की मदद में जुटे हुए हैं। एनडीआरएफ बचाव कर्मियों द्वारा गोरखपुर के जितने भी महत्वपूर्ण स्थान हैं वहाँ  सैनिटाइजेसन करने के साथ-साथ लोगों को साफ-सफाई तथा कोरोना  वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में भी बताया गया।  एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा यह भी बताया गया कि लॉक डाउन में घरों में रहने तथा सोशल  डिस्टेंसिंग मेंटेन करना, साथ ही स्थानीय लोगों को प्रशासन के निर्देशों को पालन करने के बारे में समझाया। इस क्रम में एन‌डीआरएफ टीम ने गुरुवार को ग्रामसभा गुलरिया में, पुलिस स्टेशन गुलरिया, कंचनपुर एवं झुंगिया बाजार व अन्य इलाकों में छिड़काव किया। टीम ने जगह जगह जाकर आवासीय परिसर, कार्यालयों, बैंक, एटीएम, चौराहे, संकरी गलियों इत्यादि में सेनिटेशन किया। इस प्रक्रिया में सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं पानी के निश्चित अनुपात के घोल को इस्तेमाल में लाया जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण रोकने के लिए नियमित तौर पर यह छिड़काव सहयोगी है। और साथ ही साथ ए...

महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह एवं उनकी टीम को किया गया सम्मानित

Image
ई गिरजेश कुमार भास्कर वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता खजनी ब्लाक द्वारा अपने सहयोगी चंद्रशेखर सिंह, रामनाथ यादव के साथ महिला थाने पर आकर  महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह एवं उनकी टीम द्वारा निरंतर जरूरतमंद परिवारों को भोजन, मास्क ,सैनिटाइजर आदि जरूरी सामान वितरण किए जाने  के साथ-साथ लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने जैसे सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर उत्साहवर्धन हेतु महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह एवं उनकी टीम को शाल, सेनेटाइजर एवं मास्क देकर सम्मानित किया।

बक्शीपुर केंद्र की विद्युत आपूर्ति कल रहेगी बाधित

गोरखपुर।  विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि  बक्शीपुर विद्युत उपकेंद्र के 33/11 kv के स्विच में प्रीवेंटिव अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा जिसके कारण बक्शीपुर विद्युत उपकेंद्र में विद्युत आपूर्ति पा रहे मोहल्ले इस्माइलपुर खूनीपुर मुफ़्तीपुर हठ्ठी माई स्थान दिलेजाकपुर दीवान बाजार बेनीगंज जाफरा बाजार घसीकटरा मिर्जापुर नसीराबाद बक्शीपुर आदि की विद्युत आपूर्ति 1 मई 2020 को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक बाधित रहेगी ऐसे में लोग अपने जरूरी कार्य सुबह 10:00 बजे से पहले पूरा कर ले और पानी की टंकी को भर ले। जिससे उन्हें पानी की दिक्कत ना आए।

PM मोदी को ट्विटर पर फॉलो करने के बाद क्यों अनफॉलो किया | व्हाइट हाउस ने बताया कारण।

कोरोना संकट में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की मदद के बाद व्हाइट हाउस द्वारा पीएम मोदी समेत भारत के 6 ट्विटर हैंडल को कुछ दिनों तक फॉलो करने के बाद अनफॉलो करने को लेकर अमेरिका की सफाई आई है। व्हाइट हाउस ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को स्पष्टीकरण दिया कि उसका ट्विटर हैंडल आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान कुछ अवधि के लिए ही मेजबान देशों के अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है। ताकि यात्रा के समर्थन में उनके संदेशों को री ट्वीट किया जा सकें।।।

गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि मरीज बांसगांव की एक महिला है। इस बात की पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है। अब जिले में मरीजों में की संख्या दो हो गई है। बता दें कि मंगलवार को मरीज का पूरा परिवार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से अपने गांव पहुंच था। जानकारी के अनुसार परिवार के एक व्यक्ति के लीवर में संक्रमण है, जिसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। मूलत: बांसगांव के भैंसा रानी गांव का रहने वाला यह मरीज, कई साल से परिवार समेत दिल्ली में रह रहा था। सफदरजंग अस्पताल में हालत में सुधार होते न देखकर परिजनों ने 23 हजार रुपये में एंबुलेंस तय की और मंगलवार को अपने गांव आ गए। एंबुलेंस में मरीज के साथ उसकी पत्नी, दो बेटी और तीन साल का पोता भी था। ये लोग जब गांव पहुंचे तो वहां गांव वालों ने विरोध किया। इस पर प्रधान सभी को बांसगांव सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। उसी एंबुलेंस से सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में जांच के बाद सबको नंदा नगर स्थित 100 बेड के टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करवा दिया गया था। जहां उनका नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था।...

कोरोना महामारी में बिजली बिल व स्कूल फीस में राहत दे सरकार

 गोरखपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सोनू यादव ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोगों के लिए राशन और भत्ता मुहैया कराया गया है। लेकिन प्रदेश में मध्यवर्ग भी हैं, जिसकी जनसंख्या की तादाद प्रदेश में बहुत बड़ी है और मौजूदा हालात में उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे अधिकांश लोगों के परिवार चलाने और जीवन यापन करने में अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यादव ने कहा कि कुछ मासिक खर्चे जैसे बिजली का बिल, स्कूल की फीस का लिया जाना हर मध्यम वर्ग के व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब है। उन्होंने कहा कि आमदनी का ना होना और बढ़ती कालाबाजारी में जीवन यापन करना खुद में एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके बावजूद स्कूल बंद होते हुए उनकी फीस देना, बिजली के बिल का भुगतान करना। हर मध्यमवर्ग को आर्थिक रूप से कमजोर करेगा।  यादव ने कहा कि जो आने वाले समय में जीवन यापन के लिए उनके पास पूंजी की समस्या  खड़ी कर देगा। कोरोना की इस महामारी में मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए  सरकार को उचित कदम उठाने की जरूरत है। ताकि उन्हें भविष्य म...

बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों का असुरन चौक पर मेडिकल चेकअप करने के बाद ही गंतव्य को जाने दिया जा रहा

गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी फैलने से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू 25 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है  बाहर जो जहां था वहीं फंसा हुआ है सभी का काम धंधा ठप पड़ा हुआ है कुछ लोगों के पास खाने के संसाधन नहीं हैं अब वह अपने अपने घरों को पैदल या साइकिल से जाने को मजबूर हैं लेकिन गोरखपुर के रास्ते से जाने वाले सभी पैदल या साइकिल से जाने आने वाले व्यक्तियों को मेडिकल चेकअप कराने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है गाजियाबाद एनटीपीसी में काम करने वाले चार व्यक्ति साइकिल से बेतिया बिहार के लिए निकल लिए लेकिन असुरन चौकी प्रभारी तत्परता दिखाते हुए असुरन चौक पर रोककर मेडिकल टीम को बुलाकर मेडिकल चेकअप कराने के बाद ही आगे जाने दिया इसी तरह हैदराबाद से महराजगंज जाने के लिए 20 लोग पैदल ही निकल लिए जो एक हफ्ते बाद गोरखपुर में पहुंचे तो उन्हें भी असुरन चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए मेडिकल चेकअप कराने के बाद ही आगे जाने दिया कुल मिलाकर असुरन चौक के तरफ जाने वाले सभी लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहती आने जाने वाले सभी व्यक्तियों से पूछताछ करने के बाद ही आगे जाने दिया जाता है जो एक सराहनीय ...

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

Image
1. थाना कैंम्पियरगंज द्वारा दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त* कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र मुन्नी लाल निवासी धर्मपुर,टोला बारी थाना कैंम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 132/20 धारा 376,417 भादवि । 2. थाना बांसगांव द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* विकास मिश्रा उर्फ अंकित पुत्र विजय प्रताप निवासी कैथवलिया थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 74/20 धारा 354क,504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 67(ख)2 आई0टी0 एक्ट । 3. थाना गुलरिहा द्वारा मु0अ0सं0 205/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* उमेश बेलदार पुत्र घुरउ निवासी जंगल डुमरी नं0- 01 चिरकूट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । 4. थाना राजघाट द्वारा मु0अ0सं0 71/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* उत्तेज कुमार पुत्र योगेन्द्र निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । 5. थाना राजघाट द्वारा मु0अ0सं0 72/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* प्रद्दुम्न कुमार पुत्र कृष्ण मोहन निवा...

बाराबंकी जिला अस्पताल में एक महिला ने दिया पाँच बच्चों को जन्म

Image
पाँच बच्चों में दो लड़के और तीन लड़कियां शामिल  पिता ने बताया कि पाँचों बच्चे अपनी माँ के साथ हैं स्वस्थ  थाना राम नगर इलाके के सूरतगंज के गाँव कुतुलपुर निवासी कुन्दन गौतम की पत्नी ने दिया है पाँच बच्चों को जन्म

थाना विकासनगर अंतर्गत पायनियर स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर क्षेत्रीय लोग कर रहे विरोध

Image
जिस तरह से कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए सरकार कड़े कदम उठा रही है। थाना विकासनगर अंतर्गत पायनियर स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाना है। टीम जैसे ही पायनियर स्कूल पहुंची क्षेत्रीय लोगों ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद। क्षेत्रीय लोगों का जमवाड़ा  कर रहे विरोध प्रदर्शन पायनियर स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर ना बनाने की कर रहे मांग। पूरा मामला थाना विकासनगर अंतर्गत पायनियर स्कूल का।

गोरखपुर--SSP के अवैध शराब के खिलाफ अभियान में कार्यवाही।

Image
SP सिटी के प्रवेक्षण, Co गोरखनाथ के नेतृत्व मे चौकी इंचार्ज पादरी और SI अरुण सिंह की कार्यवाही। पादरी पुलिस ने  दबिश देकर एक कारोबारी मुन्नका को लिया हिरासत में। 20 लीटर अवैध शराब और उपकरणों को किया नष्ट। शाहपुर के पादरी क्षेत्र के ओबा टोला में हुई कार्यवाही।

कोरोना के लड़ाई में सतर्क है, जिला प्रशासन ।

 सिद्धार्थनगर आज दिनांक 28-4-2020 को कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा  बी. आर. सी. डुमरियागंज, ब्लाक भनवापुर, माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज, इटवा, ब्लाक बढ़नी, ब्लाक शोहरतगढ़ में ग्राम प्रधानों, लेखपालों , ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपील किया कि जनपद में अन्य राज्यों से जो व्यक्ति चोरी छिपे आ रहें हैं आप अपने गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को दे और उनको चैदह दिन क्वारंटाइन किया जायेगा, यदि कोई व्यक्ति अपने घर चला गया सूचना मिलने पर उसके पूरे परिवार को कोरंटाइन किया जायेगा इसके साथ विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानो को अवगत कराया कि आने वाले समय में अन्य राज्यों से काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है इसलिये आप लोग अपने ग्राम पंचायत में स्कूल/आंगनबाड़ी केन्द्र को कोरन्टाइन स्थल बनाने के लिये चिन्हित कर लें। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए...

अब खांसी, जुकाम और बुखार की दवा खरीदने वालों पर रहेगी सरकार की नज़र

* सावधान...! अब खांसी जुकाम बुखार की दवा खरीदने वालों पर सरकार की नज़र है। मंगलवार को एक सरकारी फरमान के जरिये कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पड़ताल के लिए सरकार ने दवा दुकानदारों से सर्दी-खांसी और बुखार की दवा लेने वालों का डाटा मांगा है। इसमें संबंधित मरीजों का मोबाइल नंबर, नाम और पता शामिल किया गया है। दवा दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया है कि सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की जानकारी प्रतिदिन औषधि विभाग को दें। औषधि विभाग प्रतिदिन यह रिपोर्ट शासन को भेजेगा। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अलक्षणिक वाले मरीजों के मिलने से शासन के समक्ष और भी परेशानियां खड़ी हो गई है। ऐसे में शासन ने नई रणनी‌ति तैयार करते हुए दिशा निर्देश जारी किए है। औषधि विभाग के अपर आयुक्त राहुल सिंह ने प्रदेश के सभी औषधि निरीक्षकों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि दवा की दुकानों पर बिना सर्दी-खांसी और जुकाम के मरीजों का डाटा तैयार कराया जाए। इसमें उनके मोबाइल नंबर, नाम, पता दर्ज हो, जिससे उनके भी विभाग की मॉनिटरिंग हो सके।

मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। पुलिस द्वारा नियमित तौर पर पेट्रोलिंग की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हाॅटस्पाट क्षेत्रों में केवल स्वास्थ्य, सफाई तथा होम डिलीवरी से जुड़े कर्मी ही जाएं। हाॅटस्पाट क्षेत्रों में सभी घरों को सेनेटाइज किया जाए। मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। जनपद वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन तथा ओरंेज जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनायी जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जनपद में 15,000 से 25,000 क्षमता के क्वारंटीन सेण्टर तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनि...

यूपी: सभी सरकारी शिक्षक बनेंगे कोरोना वॉरियर, हर जिले में होंगी ट्रेनिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब प्रदेश के डिग्री कॉलेजों से लेकर बेसिक टीचरों तक सभी को कोरोना वॉरियर्स बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी को ट्रेनिंग दी जाए। तैयार किया जाएगा मोबाइल एप्प - अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि शिक्षकों को पैरामेडिकल स्टाफ और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के लोग ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स की तैनाती की जाएगी। इस दौरान एक मोबाइल एप्प भी तैयार किया जाएगा, जिससे इन्हें नियमों का पालन करने में आसानी होगी। नोडल अफसरों से ली जानकरी - उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आगरा, लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, वाराणसी और गाजियाबाद में लॉकडाउन की समीक्षा की और नोडल अफसरों से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मेडिकल इंफेक्शन बढ़ने न दिया जाए। हॉटस्पॉट में होम डिलेवरी की सुरक्षा मजबूत रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में दूसरे प्रदेशों की तुलना में मृत्यु दर और कोरोना वृद्धि दर काफी कम है। जबकि आबादी हमारे यहां सबसे ज्यादा ह...

मुख्यमंत्री ने जनपद बुलंदशहर में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लिया

वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुँच कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या देने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनश्चित करने के निर्देश | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग्राम पगौना, थाना अनूपशहर, जनपद बुलंदशहर में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँच कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या देने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।

आबकारी विभाग एंव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही , लगभग 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, लगभग 5000 किग्रा लहन नष्ट एंव दो महिला अभियुक्ता गिरफ्तार

Image
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर  आबकारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व मे जनपद गोरखपुर ,प्रवर्तन एंव एसएसएफ की संयुक्त टीम एंव थाना खोराबार की पुलिस टीम के साथ जनपद गोरखपुर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28/04/2020 को थाना खोराबार के अन्तर्गत जगदीश पुर मठिया स्थित अवैध शराब के विभिन्न सन्दिग्ध स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गयी । संयुक्त टीम द्वारा जगदीशपुर मठिया में कोइली पत्नी राजेश एंव लीलावती पत्नी झगरू के घर की तलाशी ली गयी । तलाशी के दौरान दोनों महिलाएं शराब बनाते हुए गिरफ्तार हुई। उनकी निशानदेही पर उनके घर से 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया  एंव लगभग 5000 किग्रा लहन नष्ट किया गया। टीम ने उसके घर से गैस सिलेंडर जिसपर शराब बन रहा था एंव अन्य उपकरण जब्त कर लिया

लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरतने के साथ-साथ महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए

Image
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लगातार लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है तथा लोगों से सख्ती के साथ लाकडाऊन का पालन कराया जा रहा है साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों को मास्क सैनिटाइजर तथा महिला थाने पर ही अन्य सहकर्मियों के साथ भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा है ।साथ ही साथ उन्हें कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उसके बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं जिससे कोरोनावायरस बीमारी से लोग अपना व अपने परिवार वालों का आसानी से बचाव कर सकें।

राज्य के अधिकतर निजी चिकित्सालय भी आयुष्मान योजना से आच्छादित, इनमें भी सुरक्षात्मक उपाय अपनाकर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रारम्भ की जा सकती हैं

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेशवासियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं सुलभ होना आवश्यक है। इसके दृष्टिगत, सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय अपनाकर राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं तत्काल बहाल की जाएं। मेडिकल इंफेक्शन को रोकना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि बचाव के सभी उपाय अपनाये जाएं। उन्होंने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा के दौरान मेडिकल इंफेक्शन रोकने के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभागों द्वारा हर सम्भव कदम उठाये जाएं।  मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकतर निजी चिकित्सालय भी आयुष्मान योजना से आच्छादित हैं। इनमें भी सुरक्षात्मक उपाय अपनाकर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रारम्भ की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज की स्क्रीनिंग अत्यन्त आवश्यक है। इसके दृष्टिगत, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने वाले सभी अस्पताल यह भी सुनिश्चित करें कि उनके यहां कोविड-19 के टेस्ट क...

तहसील सदर गेट पर आरोग्य सेतु बूथ लगा

Image
गोरखपुर। तहसील सदर गेट पर आरोग्य सेतु बूथ लगाया गया तहसील सदर परिसर में आने वाले सभी व्यक्ति को आरोग्य सेतु ऐप को मोबाइल पर इंस्टॉल कराया जा रहा है उसके बाद ही तहसील परिसर में अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल के पहल पर बूथ को लगाया गया है श्री सिंह ने बताया कि ऐप इंस्टॉल करने के बाद ब्लूटूथ से लोकेशन जनरेट कर सोशल ग्रुप की मदद से आरोग्य सेतु ऐप सभी लोगों को ऐप के माध्यम से  आपके  संपर्क को ट्रैक करता रहता है। आरोग्य सेतु एप को अधिकतम लोगों को शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके।

सांसद रवि किशन ने कहा कोरोना से एक साथ लड़ने की जरूरत

Image
  गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोरखनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारिका तिवारी से जाना हाल चाल  सांसद रवि किशन इस समय मुंबई में है और वह अपने मुंबई स्थित आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ यहां के लोगों का हाल-चाल जानते रहते हैं इसी के मद्देनजर हालचाल जानने के लिए उन्होंने आज गोरखनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारिका तिवारी से बात किया है और हालचाल जाना है  सांसद रवि किशन गोरखपुर में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से आहत नजर आ रहे हैं, उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के में बात करते हुए कहा कि अभी तक गोरखपुर ग्रीन जोन में था परंतु अब एक करोना वायरस  संक्रमित व्यक्ति मिलने से स्थिति और बिगड़ गई है उन्होंने साथ ही साथ लोगों से अनुरोध किया है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें घर से बाहर ना निकले और अपने आप को आप सुरक्षित रखने की और जरूरत है क्योंकि गोरखपुर में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है इसलिए उन्होंने गोरखपुर के अपने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि सावधानी बरतने के साथ-साथ सुरक्षित रहने के लिए आपको अप...

नाजायज तमंचे की फोटो फेसबुक पर वायरल करना पड़ा महंगा

Image
विकास खण्ड क्षेत्र टड़ियावां एवं थाना क्षेत्र हरियावां निवासी एक युवक को पुलिस ने नाजायज तमंचे के साथ फेसबुक पर अपनी फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा। जानकारी के अनुसार गांव शिवरी निवासी पिन्टू पुत्र सन्तराम द्वारा नाजायज तमंचे के साथ खुद की फोटो खींचकर फेसबुक एवं टिक टॉक पर वायरल करना भारी पड़ गया।स्थानीय पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को शोमवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।आरोपी को पुलिस ने कस्टडी में लेकर तमंचे की तलाश में जुटी।

सड़क पर रहने वालों बच्चों को एसपी ट्रैफिक ने दिया खिलौना | खिलौना पा कर मासूम बच्चों के खिल उठे मुरझाए चेहरे

Image
गोरखपुर*--- लॉक डाउन के दौरान ज़्यादातर लोग इस वक्त अपने घरों के अंदर ही रह रहे और प्रधानमंत्री के आह्वान का पालन कर रहे है लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसे लोग भी आप को मिलेंगे जिनके लिए लॉक डाउन का कोई मतलब नही है वो लोग है सड़क पर भीख मांगने वाले सड़क के किनारे अपना जीवन जीने वाले लोग इस आपदा की घड़ी में पूरा देश एक साथ ज़रूरतमंदों के साथ खड़ा है तो वही गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा भी लगातार ज़रूरतमंदों के बीच पहुच रहे है और उनकी हर सम्भव मदद कर रहे है आज की अगर हम बात करे तो उन्होंने तमाम ज़रूरतमंद लोगो को खाने पीने का सामान दिया एसपी ट्रैफिक उन मासूम बच्चों के दर्द को भी समझ जो लॉक डाउन लगने के बाद से तमाम ऐसी चीज़ों के लिए मोहताज़ हो गए जिसको खेल कर वो सड़को पर अपना जीवन जीते थे एसपी ट्रैफिक ने आज सड़को पर जीवन जीने वाले बच्चों के बीच मे गए और सभी बच्चों को एक एक खिलौना दिया सभी बच्चे खिलौना पा कर बहुत खुश हुए।

महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा मास्क पाकर रिक्शा चालकों के खिल उठे चेहरे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा  पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लगातार जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से मदद की जा रही है इस क्रम में चकसा हुसैन थाना क्षेत्र गोरखनाथ एवं दुर्गाबाड़ी थाना क्षेत्र गोरखनाथ पर निवास कर रहे लोगों एवं रिक्शा चालकों के मध्य मास्क एवं महिला थाने पर बना खाना वितरित किया गया रिक्शा चालक गमछा के बाद मास्क पाकर अत्यधिक प्रसन्न नजर आए तथा गोरखपुर पुलिस के मानवीय छवि की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा ।लंच पैकेट व मास्क  वितरण के साथ ही साथ महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह एवं उनकी टीम द्वारा लोगों को कोरोनावायरस बीमारी के संबंध में जागरूक करते हुए मास्क का  प्रयोग करने का सही तरीका भी बताया तथा कोरोनावायरस से बचाव के अन्य उपाय बताते हुए उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

10,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 26.04.2020 को थाना कोतवाली घाटमपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रेहटी तिराहा मूसानगर रोड के पास बदमाश की घेराबंदी की गयी तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में बदमाश जयसिंह घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली घाटमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 188/2020 धारा 302 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 10,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस संबंध में थाना कोतवाली घाटमपुर द्वारा विधिक कार्यवाही जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-जयसिंह निवासी गुरैया मजरा काटर थाना घाटम्पुर कानपुर नगर। 

मुख्यमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य क्षेत्रों में हुई बेमौसम बारिश का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारियों को फसलों के नुकसान का आंकलन करके किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य क्षेत्रों में हुई बे मौसम बारिश का संज्ञान लिया है। उन्हांेने जिलाधिकारियों को कृषि विभाग के साथ मिलकर फसलों के नुकसान का आंकलन करते हुए किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आकाशीय बिजली के कारण जनहानि में पीड़ितों को 04-04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से निपटने के लिए गठित टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक की

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए, क्योंकि पूल टेस्ट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की जांच करके कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। कोरोना के उपचार में लगी डाॅक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स तथा अन्य स्टाफ की टीम को हर हाल में मेडिकल इन्फेक्शन से बचाया जाए। कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में पी0पी0ई0 किट्स, एन-95 मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही अस्पतालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करते हुए लगातार सेनेटाइजेशन किया जाए। उन्होंने मेडिकल इन्फेक्शन की रोकथाम के लिए गठित की गयी डेडीकेटेड टीम को कोरोना के इलाज में लगे सभी कर्मियों की लगातार निगरानी के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 से निपटने के लिए गठित टीम-11 की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मौजूद कोरोना से सम्बन्धित तथा अन्य बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित डिस्पोजल सुनिश्चित किया जाए। सभी अस्पत...

पुलिस करा रही आरोग्य ऐप डाउनलोड

..लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकले लोगो के साथ पुलिस द्वारा उनको अलग अलग तरह की सजा देने की खबरे तो आप लोगो ने देखी और सुनी होगी ।लेकिन हरदोई जिले की थाना हरियावां पुलिस  द्वारा की जा रही कार्यवाही ने पुलिस का एक नया चेहरा लोगो के सामने पेश किया है ।जो वास्तव में सराहनीय है।प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद लॉक डाउन के दौरान लोगो  को रोककर सजा देने और पिटाई करने के बजाय थाना हरियावां पुलिस द्वारा इनके मोबाइल पर आरोग्य एप ,डाउनलोड, करवाकर उनको उसकी जानकारी देकर उनसे अन्य लोगो के मोबाइल पर इसे डाउन लोड करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।जिससे लोगो की कोरोना संक्रमित व्यक्ति से बचाव हो सके और उनको उससे बचाव की जानकारियां मिल सके।। वीओ--हरदोई जिले में थाना हरियावां पुलिस ने लॉक डाउन में निकले लोगो को दंडनीय सजा देने के बजाय एक नई मिशाल पेश की है जिससे पुलिस का एक नया चेहरा निखर कर लोगो के सामने सामने आया है जिसने पुलिस की छवि पर चार चांद और लगा दिए है।।जिला हरदोई के थाना हरियावां पुलिस द्वारा लॉक डाउन में घर से बाहर निकले लोगों को रोककर दंडित करने की सजा देने के बजाय उनके मोबाइ...

चिलुआताल थाने पर पहुंचने वाले हर जरूरतमंदों को कराया जा रहा भोजन

Image
गोरखपुर।चिलुआताल थाने पर पहुंचने वाले हर जरूरतमंद को एएसपी /थानाप्रभारी विकास कुमार के देखरेख में कराया जा रहा भोजन। मालूम हो कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी फैलने से पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लाक डाउन का पालन करा रही । साथ ही श्रमजीवी संगठनों द्वारा थाने पर उपलब्ध कराए गए भोजनों को हर जरूरतमंद को कराकर उनकी समस्याएं का समाधान कर उन्हें घर भेजा जा रहा आईपीएस थानाप्रभारी विकास कुमार ने बताया कि कुछ श्रमजीवी संगठनों द्वारा राशन व खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई जाती हैं जिसे हमारे एसएसआई मृत्युंजय राय द्वारा आए हुए जरूरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध कराते हुए उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से निस्तारण करते हुए धर भेजा जाता है जिससे लॉक डाउन के दौरान कोई गरीब भोजन से वंचित न रह जाए इसका पूरा ख्याल हमारे स्टाफ द्वारा किया जाता है साथ में ही आम लोगों से आईपीएस विकास कुमार ने अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में स्वस्थ सुरक्षित सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए कोरोना मुक्त रहें।

25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार 01 तमंचा 315 बोर मय 03 जीवित कारतूस बरामद

दिनांक 24.04.2020 की रात्रि को थाना कमरौली व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे मंगरौरा तिराहा के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी अंकित सिंह को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 03 जीवित कारतूस बरामद हुए।  उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद सुल्तानपुर, अमेठी के विभिन्न थानों में हत्या, गुण्ड़ा एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 05 अभियोग पंजीकृत है एवं अभियुक्त जनपद सुल्तानपुर के थाना कोतवाली देहात में हुई हत्या की घटना में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।  इस सम्बन्ध में थाना कमरौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्त 1. अंकित सिंह निवासी गोलवारा सराय थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर।  बरामदगी 1.  01 तमंचा 315 बोर मय 03 जीवित कारतूस

राज्यपाल ने परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर दी बधाई

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम की जयंती एवं अक्षय तृतीया पर बधाई देते हुए अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यपाल ने कहा कि भगवान परशुराम ज्ञान, पराक्रम एवं वीरता के अद्वितीय संगम थे, जिन्हें प्रकृति एवं पशु-पक्षियों के प्रति अत्यधिक लगाव था। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों की शिक्षाओं का अनुसरण कर हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। राज्यपाल ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव हेतु अपने घरों में रहकर ही पर्व एवं त्यौहार मनाने को कहा है।

नियमों की अवहेलना कर समोसे व अन्य खाद्य सामग्री बनाकर बेचने पर जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

हरदोई जिले में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद लॉक डाउन घोषित कर दिया गया था।तो सभी संस्थानों सहित खाद्य व पेय पदार्थो की दुकानें भी बन्द कराई गई थीं।जिससे कि इस संक्रमण से लॉगिन को सुरक्षित रखा जा सके।तो आज भी जनपद के लोग मनमाने ढंग से सड़कों और निकलना तो बन्द नहीं ही कर रहे हैं साथ ही खाद्य सामग्रियाँ भी जिले में धड़ल्ले से बिक रही हैं।ये बंदी इस लिए की गई थी कि लोग किसी भी तरीके से एक दूसरे के संपर्क में न आने पाए और कोरोना से बचे रहें।बावजूद इसके जिले में कुछ एक हलवाई घरों से ही खाद्य सामग्रियाँ बनाकर बेचने से नहीं चूक रहे हैं।जिस पर जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने आज यहां मौजूद ऐसे लोगों के खिलाफ औचक रूप से निरीक्षण कर कार्यवाही की है और नोटिस जारी किया। वीओ--1--हरदोई जिले में सिनेमा रोड ओर मौजूद महेश गली में संदीप गुप्ता नाम के एक युवक के घर आज सिटी मजिस्ट्रेट ने औचक रूप से छापेमारी की गई।जहां से भरी मात्रा में खाद्य सामग्री प्राप्त की गई।एक तरफ सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बंदी की गई थी लेकिन जिले के हलवाई इन नियमों को ताक पर रख कर मनमाने ढंग से खुले आम खाद्य सामग्री बेचने ...

एनडीआरएफ ग्यारहवी वाहिनी ने सरहरी में किया सैनिटाइजेशन व ग्रामीणों ने किया सम्मानित

Image
 कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए , 11वीं वाहनी एन.डी.आर.एफ के रीजनल रिस्पांस सेंटर चरगांवा ब्लॉक  गोरखपुर के बचाव कर्मी लगातार जिला प्रशासन की सहयोग में जुटी हुई हैं। इस क्रम में शनिवार को  ग्यारहवी एन डी आर एफ की टीम के निरीक्षक गोपी गुप्ता के नेतृत्व में   हाइपोक्लोराइट एवं पानी  के घोल से भरोहिया विकाश खण्ड के  सरहरी ग्रामसभा के टोला बन्दरहा,अहिरौली,बनकटवा,सेमरपोखर आदि को सेनेटाइजर किया  । और इसी के साथ एनडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए  सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में व इस महामारी के वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया।इस अवसर पर ग्रामीणों में कोविड-19 के सेफ्टी और प्रिकॉशन से संबंधित पंपलेट  भी वितरित किया । इस दौरान गाव के लोगो व प्रधान ओम शरण यादव के द्वारा एन डी आर एफ के कोरोना योद्धाओं को शाल ओढा कर एवं स्मृति  चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एन डी आर एफ टीम में  सामान्य आरक्षी अशोक कुमार , के बी ठाकुर ,शम्भू कुमार,रामप्रसाद,विकाश,सतेंद्र यादव शामिल  रहे। इस अवसर पर ग्राम...

कम्युनिटी किचन का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण

Image
गोरखपुर। सदर तहसील  परिसर में बनाए गए कम्युनिटी किचन का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम  सदर  गौरव सिंह सोगरवाल अपने सहयोगियों के साथ  किया निरीक्षण दीया आवश्यक निर्देश। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से पूरे देश में लॉक डाउन के साथ गोरखपुर में भी लॉक डाउन होने से सदर तहसील प्रशासन गरीब जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखते हुए कम्युनिटी किचन से अपने लेखपाल व अमीन से जरूरतमंदों के पास भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है जॉइंट मजिस्ट्रेट का प्रयास है कि तहसील सदर के अंतर्गत कोई गरीब भूखा न सोए उसका हर संभव प्रयास सदर तहसील प्रशासन कर रहा है कम्युनिटी किचन के रसोईघर सहित भंडार  कक्ष का अपने सहयोगी सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित तहसीलदार न्यायीक सुनीता गुप्ता नायब तहसीलदार खोराबार नीलम तिवारी नायब तहसीलदार पिपराईच सुमित सिंह के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि प्रतिदिन 1500 जरूरतमंद गरीबों के पास सुबह शाम अलग-अलग तरह के भोजन तहसील सदर के लेखपाल और अमीनो द्वारा  पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए ...

नगर सर्किल के थाना प्रभारियों के साथ एसपी सिटी ने की बैठक

Image
गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एवं पवित्र माह रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लॉक डाउन का पालन कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ नगर सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस ऑफिस अपने कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन का सत प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए पालन कराया जाए बिना पास के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की छूट न दी जाए इसके साथ ही रमजान के पवित्र त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी रोजेदार अपने-अपने घरों में नमाज सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए अदा करते हुए अपने अपने धरो में सहरी करें सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में इसका अनुपालन कराएं। बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली, कैंट, गोरखनाथ, शाहपुर, तिवारीपुर ,खोराबार ,रामगढ़ ताल, मौजूद रहे।

मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार 25 लाख रू0 कीमत की 86 ग्राम अवैध मारफीन चोरी का 01 मोबाइल फोन बरामद

दिनांक 24.04.2020 को थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर दारापुर मोड़ से मादक पदार्थ तस्कर मुन्ना उर्फ एकलाॅख को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 25 लाख रू0 कीमत की 86 ग्राम अवैध मारफीन व चोरी का 01 मोबाइल फोन बरामद हुये। इस संबंध में थाना कुर्सी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-मुन्ना उर्फ एकलाॅख निवासी बाड़ा कस्बा व थाना कुर्सी बाराबंकी। बरामदगी 1-25 लाख रू0 कीमत की 86 ग्राम अवैध मारफीन।  2-चोरी का 01 मोबाइल फोन बरामद।

राज्यपाल ने पवित्र रमजान माह प्रारम्भ होने पर दी बधाई

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने समस्त प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को कल से शुरू हो रहे पवित्र रमजान माह की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यपाल ने कहा है कि रमजान का माह हमें इबादत, संयम, आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ-साथ गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता का संदेश देता है। राज्यपाल ने अपील की है कि कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव हेतु अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। यदि आवश्यक कार्यवश घर से बाहर भी निकलें तो चेहरे को मास्क अथवा कपड़े से ढ़ककर रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।

जमीनी विवाद के चलते पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट थाने में जाकर किया सरेंडर, जानें पूरा मामला

एंकर--हरदोई जिले में भी इस दौरान वैश्विक महामारी के चलते लोगों में भय का माहौल व्याप्त है और सभी इस कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए प्रयासरत हैं।तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इस महामारी का भय नहीं बल्कि जमीन जायजाद का मोह खाए जा रहा है।जिसके चलते वे आपराधिक प्रवत्ति के हो जाते हैं और खून के रिश्तों को तार तार कर देते हैं।ऐसा ही एक अन्य मामला संज्ञान में आया है जिसमें एक कलयुगी पुत्र ने जमीन के लालच में अपने पिता की ईंट से कूच कर पीट पीट के निर्मम हत्या कर दी।तो इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र ने स्वयं ही जाकर कोतवाली देहात में आत्म समर्पण कर दिया।वहीं मामले की जानकारी पाकर मौके पे पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। वीओ--1--हरदोई जिले के कोतवाली देहात के पूरा बहादुर इलाके में आज एक दिल देहला देने वाली वारदात ने दस्तक दी है।जिसमें एक कलयुगी पुत्र की काली करतूत उजागर होकर सामने आई है।किसी ने सही कहा है कि जमीन जायजाद के मोह में पड़कर लोग इतने लोभी होजाते हैं कि उनके लिए खून के रिश्तों की भी कोई अहमियत नहीं रहती।नीरज पांडे नाम के एक युवक ने कुछ अंश जमीन के लालच में आक...

प्रधान प्रतिनिधि ग्राम सभा बघराई डॉ0 चन्द्रभान राय एवम प्राथमिक शिक्षक संघ बांसगांव ब्लॉक के पूर्व मंत्री राजीव राय द्वारा बांटा गया मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन

Image
** आज दिनांक 24 अप्रैल 2020 को ग्राम सभा बघराई में डॉ चन्द्रभान राय प्रधान प्रतिनिधि , राजीव राय पूर्व मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बांसगांव,कोतवाल बांसगांव सी0पी0 जैसल,वरिष्ठ समाजसेवी एवम वार्ड 58 से जिला पंचायत प्रत्यासी धनन्जय राय ने ग्राम सभा बघराई में लगभग 500 लोगो को मास्क,सेनेटाइजर,डिटोल, लाइफबॉय साबुन आदि वितरित किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंत्री राजीव राय ने सभी से सोशल डीस्टेनसिंग का पालन के करते हुए राहत सामग्री का वितरण कराया।उन्होंने कहा कि इस कोरोना नामक  महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवम लॉक डाउन का पालन करना सभी सुनिश्चित करे।बांसगांव के नवागत कोतवाल सी पी जैसल ने इस काम की भूरी भूरी प्रसंशा की एवम सभी से लॉक डाउन एवम सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करने के लिए आग्रह किया।प्रधान प्रतिनिधि डॉ चन्द्रभान राय आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया एवम सबसे लॉक डाउन एवम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया।जिला पंचायत प्रत्यासी धनन्जय राय ने भी सभी से लॉक डाउन एवम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा।इस अवसर पर सुबास राय,सोमना...

हरदोई:डाक विभाग ने लॉक डाउन के दौरान 17 हज़ार खाताधारकों के घर जाकर किया 2 करोड़ से अधिक रुपयों का भुगतान, आप भी जानें

इस लॉक डाउन में हरदोई जिले के डाक विभाग द्वारा दिया गया योगदान इस दौरान सिर्फ प्रदेश ही नहीं पूरे देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है।प्रधान डाक घर हरदोई ने एक दिन में ही इतनी अधिक संख्या में आधार इनेबेल्ट सिस्टम के माध्यम से लोगों को घर घर जाकर पैसा उपलब्ध कराया है कि ये एक रिकॉर्ड बन गया और इंडिया में हरदोई डाक घर ने अव्वल स्थान हासिल किया है।एक दिन में डाकियों के जरिये 5 हज़ार से अधिक लाभार्थियों को लाखो रुपयों की धनराशि का भुगतान कराया गया।तो इस लॉक डाउन में घर घर जाकर दस हज़ार तक का भुगतान देना भी डाक घर की बेहद कारगर मुहीम बनी हुई है।इससे लोगों को घर बैठे ही रुपये मिल जा रहा  हैं और उन्हें बैंकों के चक्कर लगाने को मजबूर नहीं होना पड़ रहा है और वे लॉक डाउन का पालन भी कर पा रहे हैं। -हरदोई डाक विभाग द्वारा आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम से सभी बैंक खाताधारकों को घर बैठे खाते से भुगतान की सुविधा दी जा रही है। जिस कारण बैंकों में उमड़ रही बेकाबू भीड़ पर भी अंकुश लगेगा और लोग कोरोना वायरस से भी बच सकेंगे और लॉक डाउन का पालन भी कर सकेंगे।डाक अधीक्षक हरदोई एस के जैन ने बताया कि जनपद में डाक विभ...

रामपुर पट्टी गांव में रहस्यमयी पक्षी मिलने से हडकम्प,

Image
बिहार सीमा से सटे कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव में रहस्यमयी पक्षी मिलने से हडकम्प, पक्षी के शरीर में लगा है जीपीएस मॉनिटर लगे, पक्षी पर अंग्रेजी के सी- 3 (c-3 )अक्षर का लगा है टैग, आज सुबह 8 बजे पक्षी को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग दिया सूचना, पक्षी को ग्रामीणों ने जाल से ढक दिया है,वन विभाग ने पक्षी को लिया कब्जे में,वन विभाग के लोगो आगे की कार्यवाही में जुटे ।

पुलिस कार्यवाही में 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 03 तमंचे 315 बोर, 03 जीवित, 03 खोखा कारतूस बरामद

दिनांक 22.04.2020 की सांय थाना किठौर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर महलवाला रोड़ खल्लासी की कोठी के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में शातिर अभियुक्त 1.वसीम, 2.जलीस, 3.इन्साफ घायल हो गये, जिन्हे एक अन्य अभियुक्त 4.परवेज सहित गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर, 03 जीवित व 03 खोखा कारतूस बरामद हुए।  उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त वसीम उर्फ काला के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, सीएस एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट के 08 अभियोग, अभियुक्त जलीस के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, सीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 11 अभियोग, अभियुक्त इन्साफ के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, स...

शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 31 लाख रू0 कीमत की 106 ग्राम अवैध मारफीन बरामद

दिनांक 23.04.2020 को थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान लिखना मोड़ से घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त सहजराम उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 31 लाख रू0 कीमत की 106 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुई।  उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के 11 अभियोग पंजीकृत हैं।  इस सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  -3- गिरफ्तार अभियुक्त 1. सहजराम उर्फ टाइगर निवासी ग्राम अनवारी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।  बरामदगी 1. 31 लाख रू0 कीमत की 106 ग्राम अवैध मारफीन

20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 23.04.2020  को थाना जखौरा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना जखौरा क्षेत्रान्तर्गत घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी मनीराम को गिरफ्तार किया गया।  उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना जखौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 62/2020 धारा 302 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्त 1. मनीराम निवासी ग्राम बरौदा स्वामी थाना जखौरा जनपद ललितपुर। 

उ0प्र0 सरकार द्वारा विभिन्न क्रय संस्थाओं, भण्डारण व प्रसंस्करण इकाइयों द्वारा खरीद हेतु मण्डी नियमावली में सरलीकरण व छूट का निर्णय

नोवेल कोरोना वायरस की आपदा के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषक हित में मण्डी परिसर के बाहर विभिन्न क्रय संस्थाओं, भण्डारण व प्रसंस्करण इकाइयों द्वारा खरीद हेतु मण्डी नियमावली में सरलीकरण व छूट प्रदान की है। इसके अन्तर्गत मण्डी परिसर के बाहर कृषक समूह, कृषक उत्पादन संगठन, शीतगृह/साइलो एवं प्रसंस्करण इकाइयों आदि को सीधी खरीद हेतु मौजूदा मण्डी नियमों में छूट देने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से कृषक हित में विकेन्द्रीकृत विपणन व्यवस्था लागू की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेष कृषि उत्पादन मण्डी नियमावली, 2019 में मण्डी उपस्थल घोषित करने तथा सीधी खरीद का लाइसेन्स देने की व्यवस्था की गई थी। मण्डी उपस्थल घोषित कराने के नियम 58-क में ऐसे सभी शीतगृह, साइलो जिनकी भण्डारण क्षमता अन्यून 5000 टन निर्धारित थी, को घटाकर अब न्यूनतम 4000 टन करते हुए मण्डी उपस्थल घोषित कराने की व्यवस्था की गई है। इससे लगभग सभी 1911 शीतगृह मण्डी उपस्थल बन सकेंगे। इसी प्रकार, 10 टन प्रति दिन की प्रसंस्करण क्षमता की इकाइयांे (दाल मिल, आटा मिल, आॅयल मिल आदि) को भी मण्डी उपस्थल घोषित करने की...

मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित फील्ड में तैनात सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मण्डी तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि आवश्यक सामग्री की सप्लाई चैन से जुड़े वाहन छूट का दुरुपयोग न करने पायें। यह चेतावनी जारी की जाए कि जो भी ट्रक सवारी ढोते पाया जाएगा उसे तत्काल जब्त कर लिया जाएगा।  मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि क्वारंटीन सेन्टरों में सोशल डिस्टंेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जाए।  उन्होंने क्वारंटीन सेन्टर तथा आइसोलेशन वाॅर्ड की संख्या तथा टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।   मुख्यमंत्री जी ने 20 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस वाले जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को भेजने के निर्देश दिये हैं। यह अधिकारी सम्बन्धित जन...