जीआरपी पुलिस लाईन्स, लखनऊ परिसर में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन..

आज दिनांक 14.08.2018 को जीआरपी पुलिस लाईन, लखनऊ परिसर में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण, उ0प्र0 द्वारा किया गया।  इस अवसर पर श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, श्री कमल सक्सेना अपर पुलिस महानिदेशक, चाईल्ड एवं वूमेन वेलफेयर, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज, सहित जीआरपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास जीवन यापन कर रही महिलाओं एवं बच्चों को सेल्फ एम्प्लाॅएड टेलर का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर/सक्षम बनाया जायेगा। वर्तमान में उक्त प्रशिक्षण केन्द्र में कोर्स के अन्तर्गत 60 अभ्यर्थियों को 30-30 के दो बैंच बनाकर 300 घण्टे का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जीआरपी लखनऊ द्वारा इस प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना व संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी है।
    प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 कैबिनेट मंत्री द्वारा उ0प्र0 पुलिस को बधाई देते हुए कहाकि रेलवे पुलिस के सौजन्य से उक्त कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ है, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं/बच्चियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षणोपरान्त उन्हें प्रशिक्षणानुरूप रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगें।
    उक्त अवसर पर श्री ओ0पी0सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कहा गया कि-
ऽ    यह पहला अवसर है कि जब उ0प्र0 पुलिस, बाल एवं महिला कल्याण विभाग के साथ एक साझा कार्यक्रम किया जा रहा है।
ऽ    जीआरपी लखनऊ पुलिस लाईन्स परिसर में चलाये जा रहे कौशल विकास कोर्स के माध्यम से महिलायें/बच्चियाॅ कुछ दिनों के बाद प्रशिक्षणोंपरान्त मार्केटिंग करके अपना जीवकोपार्जन कर सकती हैं।
ऽ    विगत कई माह से इस प्रकार के कार्यक्रम जीआरपी पुलिस द्वारा संचालित किये जा रहे हैं, जिसके माध्यम से अपराध की तरफ अग्रसर हो रहे हैं, समाज के भटके हुए ऐसे नौजवानों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के तहत काउंसलिंग कराकर उनके कौशल विकास का प्रयास किया जा रहा है।
ऽ    उ0प्र0 पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, आने वाले समय में प्रदेश के 75 जनपदों की पुलिस लाईन्स में कौशल विकास मिशन का आयोजन किया जायेगा।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय