एस0टी0एफ0 के नाम पर धन उगाही करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार..

दिनांक 18.08.2018 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ को एस0टी0एफ0 के नाम पर धन उगाही करने वाले 02 लोगों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। सीता मिष्ठान भण्डार, मटियारी, थाना क्षेत्र चिनहट, जनपद लखनऊ उत्तर प्रदेश, को विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 के नाम पर धन उगाही करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 उ0प्र0 की मुख्यालय टीम के प्रो0 त्रिवेणी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
अभिसूचना संकलन के क्रम में जनकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 12-08-2018 को सनराईज फर्टिलाईजर्स कम्पनी के टीम मैनेजर श्री मोहित मिश्रा से अपने को एस0टी0एफ0 बताकर गैंग द्वारा मोबाईल फोन से काॅल कर चिनहट बुलाया गया, जिन्हंे बंधक बनाकर मारपीट व भयभीत कर लगभग रूपये 4,91,000/-(चार लाख इक्यानबे हजार रूपये) लेकर छोड़ दिया गया। इस सम्बन्ध में श्री अनूप कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, सनराईज फर्टिलाईजर्स प्रा0कम्पनी के सूचना पर दिनांक 17-08-2018 को थाना चिनहट, लखनऊ में मु0अ0सं0-718/2018 धारा 147/342/386/387/323/506 भादवि बनाम दीपक, छोटू, अतुल, गौरव व श्रवण का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उक्त के क्रम में एस0टी0एफ0 टीम को अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि एस0टी0एफ0 के नाम पर धन उगाही करने वाले गैंग के 02 सदस्य सौरभ सिंह व दीपक कुमार सिंह चिनहट क्षेत्र, लखनऊ में मौजूद है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर थाना चिनहट से उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उपरोक्त गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह लोगों के गैंग में हम दोनो के साथ साथ अतुल, श्रवण व छोटू भी सम्मिलित है। हम लोगों द्वारा एस0टी0एफ0 के नाम पर धन उगाही की जाती है। हम लोगों के गैंग द्वारा ही सनराईज फर्टिलाईजर्स प्रा0कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर व टीम मैनेजर से एस0टी0एफ0 के नाम पर नगद रूपये 4,91,000/-(चार लाख इक्यानबे हजार रूपये) लिये थे, जिसे हम लोगों द्वारा आपस में बांट लिया गया। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय