जनपद औरैया/थाना विधूना: अज्ञात हमलावरों द्वारा दोहरी हत्या, प्रभारी निरीक्षक विधूना व 01 आरक्षी निलम्बित..

दिनांक 14/15.08.2018 की रात्रि में ग्राम कुन्दरकोट में भयानक नाथ मन्दिर में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मंदिर में पूजा करने वाले 03 पुजारियों 1.श्री लज्जा राम यादव उर्फ तिवारी निवासी बंजरा हार थाना एरवा कटरा जनपद औरैया, 2.श्री हरभजन निवासी राम सितौरा थाना बकेवर जनपद इटावा, 3.श्री रामसरन निवासी बीबीपुर थाना विधूना जनपद औरैया (तीनों की उम्र लगभग 60-70 वर्ष) पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिसमें लज्जाराम व हरभजन की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा रामसरन गम्भीररूप से घायल हैं।
    उक्त सूचना पर थाना विधूना पुलिस द्वारा घायल रामसरन को उपचार हेतु सीएचसी विधूना भेजा गया, जहाॅ से डाक्टरों द्वारा गम्भीर हालत होने पर पीजीआई सैफई, इटावा रिफर किया गया।
    घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हुआ। मौके पर पहुॅचकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा समझा-बुझाकर स्थिति को शान्त कराया गया। 
    पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लिया गया और उनके द्वारा उप सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, 01 कम्पनी व 02 प्लाटून पीएसी को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक, औरैया स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर मौजूद है।
    पुलिस अधीक्षक, औरैया द्वारा तत्कालिक प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक विधूना श्री अखिलेश मिश्र व आरक्षी इस्लाम को निलम्बित कर दिया गया है

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय