जनपद मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी - 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 1,63,350 रू0 के नकली नोट एवं नकली नोट बनाने की सामग्री बरामद..
दिनांक 26.08.2018 को थाना नई मण्डी पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ए टू जेड चैराहा के पास खडी बुलेरो गाडी व मोटरसाईकिल की घेराबंदी कर नकली नोटों के कारोबार में लिप्त 05 अभियुक्तों 1. सोमपाल, 2. अंकुर, 3. ब्रजभूषण त्यागी, 4. जहीर हसन एवं 5. इन्तजार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1,63,350 रू0 के नकली नोट, 01 पेपर कटर, 01 स्केल फाइवर, 02 स्केल लोहा, 02 ग्रीन टेप, 01 इन्क कार्टेज, 01 ब्लेड कटर, 01 प्रिन्टर, 01 की-बोर्ड, 01 डाटा केबिल, आधा पैकेट सादा पेपर, 01 मोटर साइकिल व 01 कार बुलेरों बरामद हुई।
पूछतांछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो आर्थिक लाभ हेतु नकली नोट बनाने का कार्य करते हैं।
पूछतांछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो आर्थिक लाभ हेतु नकली नोट बनाने का कार्य करते हैं।
Comments