एसटीएफ: जनपद कानपुर नगर व कानपुर देहात में जहरीली षराब से हुई मौतों से सम्बंधित रू0 25000/- का ईनामी अपराधी गिरफ्तार..
दिनांकः 12-08-2018 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई कानपुर टीम को जनपद कानपुर नगर व कानपुर देहात मंे जहरीली षराब से हुई मौतों से सम्बंधित रू0 25000/- का कुख्यात इनामी अपराधी भरत गुप्ता उर्फ अंकुष को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। विगत काफी दिनो से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधियों व नकली जहरीली शराब का कारोबार करने वाले गिरोहों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री धनष्याम यादव की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 12.08.2018 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुख्यात इनामी अपराधी भरत गुप्ता उर्फ अंकुष, जो नोएडा के ममूरा गाँव में किराये का मकान लेकर अपना अड्डा बनाकर नकली षराब बनाने का कारोबार करता है तथा कई जनपदों में इसकी सप्लाई करता है। यह एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है, जो ज्यादातर सामान दिल्ली से लाता है। इस जहरीली षराब से जनपद कानपुर नगर व कानपुर देहात मंे कई मौतें हुई थी, जिसके सम्बन्ध में इस अपराधी पर रू0 25000/- का इनाम घोषित किया गया है। यह अपराधी षराब की सप्लाई के किसी काम से कानपुर आने वाला है।
इस सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक घनष्याम यादव अपनी टीम के साथ मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर चकरपुर मण्डी के सामने थाना सचेण्डी अन्तर्गत क्षेत्र में गाढ़ाबन्दी कर इस अभियुक्त का आने का इन्तेजार करने लगे। समय करीब 19ः40 बजे एक आदमी चकरपुर मण्डी की तरफ आता दिखाई दिया, जिसे मुखबिर की निषानदेही पर आवष्यक घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम भरत गुप्ता उर्फ अंकुष बताया।
पूछताछ पर इनामी अपराधी भरत गुप्ता उर्फ अंकुष ने बताया कि वह इस नकली षराब बनाने के कारोबार में कई दिनों से लिप्त है। इस नकली जहरीली षराब के कारण जनपद कानपुर नगर व कानपुर देहात में कई लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर में मु0अ0सं0 218/18 धारा 304/328/272/273 भादवि व 60 क आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत हुआ तथा इसी अभियोग पर जनपद कानपुर नगर में रू0 25000/- का ईनाम घोषित किया गया था। जनपद कानपुर नगर से इनाम घोषित होने के बाद इसने नोयडा के ममूरा गांव में किराये का मकान लेकर अपना अड्डा बना लिया तथा वहीं से नकली षराब व उससे सम्बंधित नकली समान (बोतल, ढक्कन, रैपर, ढिबरी व बारकोड) बनाकर सप्लाई का कार्य कई जनपदों में करता है। आज सप्लाई की बात करने के उद्देष्य से कानपुर आया था, कि गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना-सचेण्डी जनपद कानपुर नगर में मु0अ0सं0 218/18 धारा 304/328/272/273 भादवि व 60 क आबकारी अधिनियम में दाखिल कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 12.08.2018 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुख्यात इनामी अपराधी भरत गुप्ता उर्फ अंकुष, जो नोएडा के ममूरा गाँव में किराये का मकान लेकर अपना अड्डा बनाकर नकली षराब बनाने का कारोबार करता है तथा कई जनपदों में इसकी सप्लाई करता है। यह एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है, जो ज्यादातर सामान दिल्ली से लाता है। इस जहरीली षराब से जनपद कानपुर नगर व कानपुर देहात मंे कई मौतें हुई थी, जिसके सम्बन्ध में इस अपराधी पर रू0 25000/- का इनाम घोषित किया गया है। यह अपराधी षराब की सप्लाई के किसी काम से कानपुर आने वाला है।
इस सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक घनष्याम यादव अपनी टीम के साथ मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर चकरपुर मण्डी के सामने थाना सचेण्डी अन्तर्गत क्षेत्र में गाढ़ाबन्दी कर इस अभियुक्त का आने का इन्तेजार करने लगे। समय करीब 19ः40 बजे एक आदमी चकरपुर मण्डी की तरफ आता दिखाई दिया, जिसे मुखबिर की निषानदेही पर आवष्यक घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम भरत गुप्ता उर्फ अंकुष बताया।
पूछताछ पर इनामी अपराधी भरत गुप्ता उर्फ अंकुष ने बताया कि वह इस नकली षराब बनाने के कारोबार में कई दिनों से लिप्त है। इस नकली जहरीली षराब के कारण जनपद कानपुर नगर व कानपुर देहात में कई लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर में मु0अ0सं0 218/18 धारा 304/328/272/273 भादवि व 60 क आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत हुआ तथा इसी अभियोग पर जनपद कानपुर नगर में रू0 25000/- का ईनाम घोषित किया गया था। जनपद कानपुर नगर से इनाम घोषित होने के बाद इसने नोयडा के ममूरा गांव में किराये का मकान लेकर अपना अड्डा बना लिया तथा वहीं से नकली षराब व उससे सम्बंधित नकली समान (बोतल, ढक्कन, रैपर, ढिबरी व बारकोड) बनाकर सप्लाई का कार्य कई जनपदों में करता है। आज सप्लाई की बात करने के उद्देष्य से कानपुर आया था, कि गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना-सचेण्डी जनपद कानपुर नगर में मु0अ0सं0 218/18 धारा 304/328/272/273 भादवि व 60 क आबकारी अधिनियम में दाखिल कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
Comments