जनपद आगरा/थाना एतमाद्दौला: एटीएम फ्राड करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 49 एटीएम बरामद

दिनांक 28.08.2018 को थाना एतमाद्दौला व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एटीएम फांड करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। 
    गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 घटनाओं से सम्बन्धित 93,000 रू0 नगद,  49 फर्जी/चोरी किये गये एटीएम कार्ड व वैगनआर कार बरामद हुई। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो एटीएम के बाहर लाइन में मौजूद बुजुर्ग एवं महिलाओं को अपना टारगेट बनाकर उनके पीछे लाइन में खड़े हो जाते हैं और उनमें से कोई भी व्यक्ति एटीएम मशीन से पैसे निकालता है तो उसका पिन नम्बर ज्ञात कर लेते हैं और मशीन हैंग होने का बहाना बनाकर बातों में उलझाकर पैसा निकालने वाले बुजुर्ग/महिला का एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। बाद में उसके कार्ड से पैसा निकाल लेते हैं। 
    अभियुक्तों ने जनपद आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोयेडा, दिल्ली, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश में भी इस तरह की घटनायें कारित करना स्वीकार किया। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय