कैसर वसीम द्वारा लिखित पुस्तक "वीर गजाला" का लोकापर्ण..

लखनऊ: ११  अगस्त २०१८  को प्रेस क्लब में सायं ४ बजे वीर गजाला पुस्तक का लोकापर्ण फलक फॉउण्डेसन के तत्वा धान में आयोजित किया गया, कैसर वसीम द्वारा लिखित पुस्तक,  प्यार इश्क़ और मोहब्बत ये तो बड़ा हसीन शब्द है, इसके एहसास से ही गुलशन गुलशन बहरे देजाता  है, वाक़ई प्यार अंधा  होता है वो कुछ नहीं देखता है बस हो जाता है, चाहे वो सरहद पार ही क्यों न हो, इस ही प्यार को उजागर किया है कौसर वसीम जी ने अपनी  एक और  नावेल वीर गज़ाला मैं  जिस को फलक फॉउंडेशन द्वारा खूब शानदार तरीक़े से प्रेस क्लब मैं लांच किया गया, जिसमें  लखनऊ के खास लोगो ने शिरकत की..कौसर वसीम जी और उनके पति  वसीम जी ने सब मेहमानो  का फूलो से स्वागत के साथ साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय