पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की पहल पर BPR&D के सहयोग से पुलिस कर्मियों के Skill Development हेतु कार्यशाला का आयोजन..
दिनांक 13.08.2018 ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिसजनों के व्यवहार में सुधार हेतु पिछले कुछ माह से बेहतर प्रशिक्षण पर बल दिया गया है। मार्च 2018 से लखनऊ पुलिस लाईन्स में लखनऊ जोन के पुलिस कर्मियों हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में अब तक 4000 से अधिक पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दिये फीडबैक के आधार पर ऐसे प्रशिक्षण की आवश्यकता सभी जनपद के पुलिस कर्मियों हेतु महसूस की जा रही है।
इस को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस महानिदेशक, BPR&D ब्यूरों आफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंटद्ध से सम्पर्क कर विशेषज्ञों के द्वारा उ0प्र0 पुलिस के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करवाने हेतु अनुरोध किया गया। पुलिस महानिदेशक, BPR&D द्वारा TISS (टाटा इंस्टिटयूट आफ सोशल साइंस), मुम्बई एवं IIM (इण्डियन इंस्टिटयूट आफ मैनेजमेंट), लखनऊ को इस कार्य में सम्मिलित किया गया है। इसकी रूपरेखा तय करने हेतु आज दिनांक 13.08.2018 को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक BPR&D] IIM लखनऊ के निदेशक श्री अजित प्रसाद, असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 त्रुप्ति पांचाल एवं डा0 शैरेन मेनेजस, TISS, अपर पुलिस महानिदेशक, न्च् 100ए अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनऊ, पुलिस अधीक्षक, कुम्भ की उपस्थिति में गोष्ठी आहूत की गयीे।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत में उपस्थितगणों को सम्बोधित करते हुए, उन दृष्टांतों का उल्लेख किया गया, जिनके कारण जनता में पुलिस की प्रतिकूल छवि बनती है।
गोष्ठी में IIM लखनऊ के निदेशक श्री अजित प्रसाद द्वारा Soft Skill के साथ ही साथ कार्य संस्कृति परिवर्ततन के महत्व को भी रेखांकित किया।
TISS के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 त्रुप्ति पांचाल द्वारा Prospective changes, Cultural
change, Empathy building को महत्वपूर्ण बताया गया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा ॅWork
life balance ,oa Comflict resolution पर भी प्रशिक्षण को आवश्यक बताया गया।
TISS के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 शैरेन मेनेजस द्वारा Procedural justic एवं पुलिस के दृष्टिकोण को विकसित करने पर जोर दिया गया।
इस को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस महानिदेशक, BPR&D ब्यूरों आफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंटद्ध से सम्पर्क कर विशेषज्ञों के द्वारा उ0प्र0 पुलिस के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करवाने हेतु अनुरोध किया गया। पुलिस महानिदेशक, BPR&D द्वारा TISS (टाटा इंस्टिटयूट आफ सोशल साइंस), मुम्बई एवं IIM (इण्डियन इंस्टिटयूट आफ मैनेजमेंट), लखनऊ को इस कार्य में सम्मिलित किया गया है। इसकी रूपरेखा तय करने हेतु आज दिनांक 13.08.2018 को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक BPR&D] IIM लखनऊ के निदेशक श्री अजित प्रसाद, असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 त्रुप्ति पांचाल एवं डा0 शैरेन मेनेजस, TISS, अपर पुलिस महानिदेशक, न्च् 100ए अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनऊ, पुलिस अधीक्षक, कुम्भ की उपस्थिति में गोष्ठी आहूत की गयीे।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत में उपस्थितगणों को सम्बोधित करते हुए, उन दृष्टांतों का उल्लेख किया गया, जिनके कारण जनता में पुलिस की प्रतिकूल छवि बनती है।
गोष्ठी में IIM लखनऊ के निदेशक श्री अजित प्रसाद द्वारा Soft Skill के साथ ही साथ कार्य संस्कृति परिवर्ततन के महत्व को भी रेखांकित किया।
TISS के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 त्रुप्ति पांचाल द्वारा Prospective changes, Cultural
change, Empathy building को महत्वपूर्ण बताया गया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा ॅWork
life balance ,oa Comflict resolution पर भी प्रशिक्षण को आवश्यक बताया गया।
TISS के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 शैरेन मेनेजस द्वारा Procedural justic एवं पुलिस के दृष्टिकोण को विकसित करने पर जोर दिया गया।
Comments