एसटीएफ-नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह, सरगना सहित एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार..
दिनाँक 18-08-2018 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- साजिद अन्सारी पुत्र कासिम अंसारी नि0 बंगाली पट्टी पोस्ट लक्ष्मीपुर थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर।
2- रजनीकान्त रावत पुत्र राम सागर नि0 ग्राम कबीरपुर, सुल्तानपुर रोड, गोसाईगंज, लखनऊ।
3- राघवेन्द्र सिंह पुत्र राजेश बहादुर सिंह नि0 फ्लैट नं0 पी/218 आरबीआई कालोनी सेक्टर जे थाना अलीगंज लखनऊ।
4- मोहित शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा निवासी 15 अमरावती कालोनी थाना गाजीपुर लखनऊ।
5- बृजेश अवस्थी पुत्र शरद चन्द्र अवस्थी नि0 4/22 विनय खण्ड गोमतीनगर लखनऊ।
6- अनुराग पाण्डेय पुत्र राजकिशोर पाण्डेय नि0 276के शक्तिनगर इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ।
7- अरविन्द कुमार सिंह पुत्र सत्यनारायण नि0 ग्राम सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया। हाल पता मीरो बीबी स्टे हाउस क्वीन मेरी हास्पिटल थाना चैक लखनऊ।
बरामदगी -
1. 11 अदद मोबाइल फोन ।
2. रू0 20110/- नकद
3. 12 अदद एटीएम कार्ड
4. 06 अदद फर्जी नियुक्ति पत्र
एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को काफी दिनों से मेडिकल कालेज लखनऊ मे संविदा पर फर्जी नियुक्ति हेतु नौकरी लगवाने के नाम पर भारी रकम वसूलने वाले गिरोह के सक्रिय होकर कार्य किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी उक्त अभिसूचना पर श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रो0 त्रिवेणी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 को इस गिरोह के लोगों के विषय में जानकारी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गैंग द्वारा केजीएमसी लखनऊ में संविदा पर कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नियुक्ति हेतु नौकरी लगाने के नाम पर भारी रकम वसूली गयी है और इन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। इस गैंग का मुख्य सरगना अरविन्द कुमार सिंह उपरोक्त है और आज ये अपने साथियों के साथ फर्जी नियुक्ति के सम्बन्ध में मिलने वाला है। इस सूचना पर आज दिनांक 18-08-2018 को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान न्यू ओपीडी के0जी0एम0सी0 भूमिगति पार्किग के पास थाना चैक लखनऊ से अरविन्द कुमार सिंह उपरोक्त को अन्य 06 अभियुक्तों के साथ एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द कुमार सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद लखनऊ के केजीएमसी लखनऊ में संविदा पर कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है। वह अपने साथियों के साथ मिल कर इस फर्जी वाड़े को अंजाम देता है। उसके साथियों द्वारा यह बात फैलायी जाती है कि के0जी0एम0सी0 में विभागीय संविदा कम्प्यूटर आपरेटर के स्थान रिक्त है, जो लोग संविदा पर नौकरी हेतु इच्छुक हों अरिवन्द कुमार सिंह से मिलें और इस नौकरी की एवज में उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया जाता है तथा इसके लिए रूपये दो लाख लिये जाते है। पैसा मिलने के बाद इसका बराबर बंटवारा कर लिया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- साजिद अन्सारी पुत्र कासिम अंसारी नि0 बंगाली पट्टी पोस्ट लक्ष्मीपुर थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर।
2- रजनीकान्त रावत पुत्र राम सागर नि0 ग्राम कबीरपुर, सुल्तानपुर रोड, गोसाईगंज, लखनऊ।
3- राघवेन्द्र सिंह पुत्र राजेश बहादुर सिंह नि0 फ्लैट नं0 पी/218 आरबीआई कालोनी सेक्टर जे थाना अलीगंज लखनऊ।
4- मोहित शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा निवासी 15 अमरावती कालोनी थाना गाजीपुर लखनऊ।
5- बृजेश अवस्थी पुत्र शरद चन्द्र अवस्थी नि0 4/22 विनय खण्ड गोमतीनगर लखनऊ।
6- अनुराग पाण्डेय पुत्र राजकिशोर पाण्डेय नि0 276के शक्तिनगर इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ।
7- अरविन्द कुमार सिंह पुत्र सत्यनारायण नि0 ग्राम सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया। हाल पता मीरो बीबी स्टे हाउस क्वीन मेरी हास्पिटल थाना चैक लखनऊ।
बरामदगी -
1. 11 अदद मोबाइल फोन ।
2. रू0 20110/- नकद
3. 12 अदद एटीएम कार्ड
4. 06 अदद फर्जी नियुक्ति पत्र
एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को काफी दिनों से मेडिकल कालेज लखनऊ मे संविदा पर फर्जी नियुक्ति हेतु नौकरी लगवाने के नाम पर भारी रकम वसूलने वाले गिरोह के सक्रिय होकर कार्य किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी उक्त अभिसूचना पर श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रो0 त्रिवेणी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 को इस गिरोह के लोगों के विषय में जानकारी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गैंग द्वारा केजीएमसी लखनऊ में संविदा पर कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नियुक्ति हेतु नौकरी लगाने के नाम पर भारी रकम वसूली गयी है और इन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। इस गैंग का मुख्य सरगना अरविन्द कुमार सिंह उपरोक्त है और आज ये अपने साथियों के साथ फर्जी नियुक्ति के सम्बन्ध में मिलने वाला है। इस सूचना पर आज दिनांक 18-08-2018 को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान न्यू ओपीडी के0जी0एम0सी0 भूमिगति पार्किग के पास थाना चैक लखनऊ से अरविन्द कुमार सिंह उपरोक्त को अन्य 06 अभियुक्तों के साथ एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द कुमार सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद लखनऊ के केजीएमसी लखनऊ में संविदा पर कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है। वह अपने साथियों के साथ मिल कर इस फर्जी वाड़े को अंजाम देता है। उसके साथियों द्वारा यह बात फैलायी जाती है कि के0जी0एम0सी0 में विभागीय संविदा कम्प्यूटर आपरेटर के स्थान रिक्त है, जो लोग संविदा पर नौकरी हेतु इच्छुक हों अरिवन्द कुमार सिंह से मिलें और इस नौकरी की एवज में उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया जाता है तथा इसके लिए रूपये दो लाख लिये जाते है। पैसा मिलने के बाद इसका बराबर बंटवारा कर लिया जाता है।
Comments