जनपद बरेली/थाना कोतवाली-दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रूपये कीमती अवैध शराब (विहस्की) बरामद..
दिनांक 11-08-2018 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर दो शराब तस्करों सिकन्दर सिंह व बिट्टू सिंह को बरेली क्लब रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय खोखा कारतूस, एक जीवित कारतूस, एक ट्रक नं0 पीबी 11वाई 9891 में 775 पेटी अरूणाचल प्रदेश मार्का क्रेजी रोमियो विहस्की बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख रूपये है।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद शराब को वह मनसा पंजाब से बिहार ले जा रहे थे।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद शराब को वह मनसा पंजाब से बिहार ले जा रहे थे।
Comments