जनपद आगरा/थाना पिनाहट: 25,000 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार..
दिनांक 07.07.2018 को थाना पिनाहट के अन्तर्गत कस्ब भदरौली में विल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर मकान मालिक को बंधक बनाकर 20 लाख 50 हजार रू0 व 700 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिये गये थे। इस संबंध में थाना पिनाहट पर मु0अ0सं0 256/2018 धारा 395/397 भादवि पंजीकृत था।
दिनांक 12.08.2018 को थाना पिनाहट पुलिस व क्राइंम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सावलदास का पुरा तोमर ढाबा के पास घेराबंदी कर अभियुक्त भगवान उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर, 03 जीवित कारतूस व लूट के 03 लाख 18 हजार रू0 नकद व 01 सोने की चैन, 01 अंगूठी, कान के टाप्स व चांदी के सिक्के बरामद हुये।
उल्लेखनीय है गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 256/18 धारा 397 भादवि व मु0अ0सं0 328/18 धारा 307 भादवि में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
दिनांक 12.08.2018 को थाना पिनाहट पुलिस व क्राइंम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सावलदास का पुरा तोमर ढाबा के पास घेराबंदी कर अभियुक्त भगवान उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर, 03 जीवित कारतूस व लूट के 03 लाख 18 हजार रू0 नकद व 01 सोने की चैन, 01 अंगूठी, कान के टाप्स व चांदी के सिक्के बरामद हुये।
उल्लेखनीय है गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 256/18 धारा 397 भादवि व मु0अ0सं0 328/18 धारा 307 भादवि में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
Comments