जनपद बुलन्दशहर/थाना कोतवाली देहात: 03 अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी किये गये 06 मिनी ट्रक, अवैध शस्त्र बरामद..
दिनांक 23.08.2018 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रामा डेयरी के पास बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान आगे-पीछे तीन मिनी ट्रकों की घेराबंदी कर ट्रक में सवार 03 अभियुक्तों 1. जावेद, 2. इस्लाम, 3.मौ0उमर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर चोरी के 06 मिनी ट्रक, अवैध तमन्चा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुए।
पूछतांछ पर अभियुक्तों ने बरामद वाहनों को अपने साथियों के साथ मिलकर रूद्धपुर(उत्तराखण्ड) व गाजीपुर(दिल्ली) आदि से अलग-अलग स्थानों से चोरी करना बताया। चोरी के वाहनों पर फर्जी इंजन/चेसिस/रजिस्टेशन नम्बर डाल देते हैं और ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं।
पूछतांछ पर अभियुक्तों ने बरामद वाहनों को अपने साथियों के साथ मिलकर रूद्धपुर(उत्तराखण्ड) व गाजीपुर(दिल्ली) आदि से अलग-अलग स्थानों से चोरी करना बताया। चोरी के वाहनों पर फर्जी इंजन/चेसिस/रजिस्टेशन नम्बर डाल देते हैं और ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं।
Comments