केरल में भारतीय सेना द्वारा बाढ़ राहत अभियान..

दिल्ली: दिनाँक 16-08-2018 भारतीय सेना केरल में बचाव और राहत अभियान में पूरी तन्‍मयता से शामिल है, जहां 09 अगस्त, 2018 के बाद से भारी बारिश हो रही है। 9 अगस्त 2018 को सेना से सहायता के लिए अनुरोध किया गया था। तदनुसार, भारतीय सेना ने युद्ध स्‍तर पर आपदा राहत कार्यों को निष्पादित किया, जिसकी नागरिकों और राज्य प्रशासन ने बहुत सराहना की है।
अभी तक 10 बाढ़ राहत टुकडि़यां केरल के दस जिलों में बचाव अभियान चला रही हैं, जिनमें प्रत्‍येक टुकड़ी में लगभग 65 जवान हैं। बाढ़ राहत टुक‍डि़यों के विवरण निम्नानुसार है: -
क्र.संख्‍याटुकड़ी संख्‍यातैनाती का स्‍थानतैनाती की तारीख
(क)टुकड़ी 1 और 2अय्यानकुन्‍नू (कन्‍नूर)09 अगस्‍त, 2018
16 अगस्‍त, 2018
(ख)टुकड़ी 3मन्‍नंथवाड़ी (वायनाड़)09 अगस्‍त, 2018
(ग)टुकड़ी 4कोझिकोड़09 अगस्‍त, 2018
(घ)टुकड़ी 5 कुरूवरूकुंडू एवं निलंबुर (मलाप्पुरम)09 अगस्‍त, 2018
(ड़)टुकड़ी 6अदीमली, इडुक्‍की10 अगस्‍त, 2018
(च)टुकड़ी 7अलुवा, एर्नाकुलम11 अगस्‍त, 2018
(छ)टुकड़ी 8एर्नाकुलम13 अगस्‍त, 2018
(ज)टुकड़ी 9पथनमथिट्टा13 अगस्‍त, 2018
(झ)टुकड़ी 10तिरूवनंतपुरम15 अगस्‍त, 2018
        
    10 बाढ़ राहत टुकडि़यों के अतिरिक्‍त, 10 इंजीनियर कार्य बल (ईटीएफ), जिनमें प्रत्‍येक ने जोधपुर, भोपाल, पुणे, बेंगलुरू एवं सिकन्‍दराबाद के लगभग 40 जवान हैं, कार्य कर रहे हैं। सेना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के लिए 53 सैन्‍य नौकाओं का भी प्रयोग कर रही हैं। ईटीएफ के विवरण निम्‍नलिखित हैं :-

क्र.संख्‍याटुकड़ी संख्‍यातैनाती का स्‍थानतैनाती की तारीख
(क)ईटीएफ 1मन्‍नार, इडुक्‍की09 अगस्‍त, 2018
(ख)ईटीएफ 2एर्नाकुलम09 अगस्‍त, 2018
(ग)ईटीएफ 3पथनमथिट्टा11 अगस्‍त, 2018
(घ)ईटीएफ 4, 5, 6त्रिशूर16 अगस्‍त, 2018
(ड़)ईटीएफ 7, 8 9त्रिवेन्‍द्रम16 अगस्‍त, 2018 17 अगस्‍त, 2018
(च)ईटीएफ 10कोझिकोड़17 अगस्‍त, 2018
       
       निरंतर और भारी बारिश के बावजूद, भारतीय सेना की टुकडि़यां अस्थायी फुटब्रिजों, बांधों और वैकल्पिक मार्गों की तैयारी करके दूरदराज के गांवों से सम्‍पर्क बहाल करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। 38 दूरस्थ क्षेत्रों को फिर से जोड़ने के लिए 13 अस्थायी पुलों का निर्माण किया गया और कुल 3627 व्यक्तियों को बचाया जा चुका है, जिसमें 22 विदेशी नागरिक शामिल हैं।
अभी तक 19 गांवों को राहत सामग्री भेजी गई है और लगभग 500 नागरिकों को चिकित्सा सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, 3000 पहले से बने हुए भोजन के पैकेट और 300 जीवन रक्षक जैकेट 17 अगस्त 2018 को नागरिक प्रशासन को सुपुर्द कर दिए गए हैं।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय