मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कुम्भ भ्रमण के दौरान मंत्रिमण्डल के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया

(6).jpgकुम्भ/प्रयागराज/29 जनवरी 2019/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज प्रयागराज में कुम्भ भ्रमण के दौरान किला के पास लेटे हनुमान जी का दर्शन करते हुये फूल, दूध चढाकर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात किला के अन्दर जाकर अक्षयवट, सरस्वतीकूप के दर्शन एवं पूजन किये। मुख्यमंत्री जी ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया, तत्पश्चात संगम नोज पर मा0 मंत्री परिषद के मंत्रीगणों के साथ संगम में स्नान किया। स्नान करने के पश्चात मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगणों ने मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा की आरती करते हुये देश-प्रदेश की शांति एवं सुख-समृद्वि की मां गंगा से कामना की। मुख्यमंत्री जी ने कुम्भ में स्थितनाथ सम्प्रदाय के शिविर में मंत्रिमण्डल सहित पहुंचकर नाथ सम्प्रदाय के धर्म ध्वज की पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री जी ने अपने कुम्भ भ्रमण के दौरान मंत्रिमण्डल के मंत्रीगणों के साथ सेक्टर-6 स्थित नागवासुुकी में बनाये गये नेत्र कुम्भ का अवलोकन किया। उन्होंने भाऊरावदेवरस तथा प्रो0 राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किये। मुख्यमंत्री जी ने नेत्र कुम्भ में बने विशाल अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता की तथा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी की। नेत्र कुम्भ में लगे शिविर के विभिन्न अनुभागों में जाकर मरीजों को दी जा रही हैै सुविधाओं, परीक्षण, दवा, चश्मा वितरण आदि का अवलोकन करते हुये व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने नेत्र कुम्भ की दीवार पर अपनी मंगलमय शुभकामनाएं देते हुये लिखा कि प्रयागराज कुम्भ-2019 में नेत्र कुम्भ का आयोजन अत्यन्त पुण्य का कार्य है। इस नेत्र कुम्भ में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट, अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान ऋषिकेश, सरोजनी नायडू मेडिकल काॅलेज, आगरा, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज, सीतापुर आंख अस्पताल, चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, लाला लाजपतराय में मोरियल काॅलेज मेरठ, बाबा राघवदास मेडिकल काॅलेज गोरखपुर आदि सहित देश-प्रदेश के विभिन्न मेडिकल काॅलेजों के डाक्टरों द्वारा उक्त नेत्र शिविर में मरीजों के नेत्र इलाज किये जा रहे हैं।
उक्त अवसरों पर उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्वार्थ नाथ सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा, महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, विधि एवं न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री महेन्द्र सिंह आदि मंत्रिमण्डल के सदस्य उपस्थित रहें।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय