पुलिस उपाधीक्षक बागपत दिलीप सिंह राष्ट्रपति सराहनीय सर्विस के लिये हुए सम्मानित
(पुलिस उपाधीक्षक बागपत दिलीप सिंह राष्ट्रपति सराहनीय सर्विस के लिये हुए सम्मानित)
उत्तर प्रदेश के 74 जबाज पुलिस अधिकारी सराहनीय सर्विसेज, वीरता के लिए-10, विशिष्ट सर्विस के 6 सरकार द्वार चयनित किये गए, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 2019 के अवसर पर पुलिस
कार्मिकों को पदक प्राप्त करने वालों की फोर्स वाइज / स्टेट वाइज 29 राज्यों की सूची जरी की गई, जिसमे पूरे देश से
राष्ट्रपति पुलिस पदक वीरता (पीपीएमजी)) के लिए 3, पुलिस पदक वीरता के लिए (पीएमजी)-146, राष्ट्रपति पुलिस पदक
(पीपीएम)
विशिष्ट सर्विस के लिए-74, पुलिस पदक (पीएम) के लिए सराहनीय सर्विस-632 जबाज पुलिस के अधिकारी चयनित किये गए,
पुलिस विभाग के जवानों के ये बहुत गर्व का विषय माना जाता हैं, उत्तर प्रदेश के
बागपत जिले के तेजतर्रा पुलिस अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक श्री दिलीप सिंह, पूरे जीवन
पुलिस सेवा को ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठ तरीके से निभते हुए जिम्मेदारियों के लिए सदैव सजग रहे, उन्होंने बताया ड्यूटी के दौरान कई बार मुस्किलो का सामना करना
पड़ा, लेकिन उन्होंने हर चुनैतियो का सामना किया, आज जब उनको राष्ट्रपति सराहनीय सर्विसेज के लिए
चयनित किया गया तो अपने पुलिस सेवा काल की सबसे बड़ी उपलव्धि बताया ।
Comments