मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के दिवंगत संविदाकर्मी आनन्द शर्मा की 6 वर्षीय पुत्री रिमझिम से भेंट की

मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर अपने विवेकाधीन कोष से रिमझिम को 05 लाख रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। विद्युत विभाग द्वारा भी रिमझिम को 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसके अलावा, बालिका को 05 लाख रुपए की बीमा राशि भी उपलब्ध करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि इस धनराशि को मंथली इनकम स्कीम (एम0आई0एस0) में निवेशित कर इससे होने वाली आय से रिमझिम की शिक्षा की व्यवस्था की जाए।
उल्लेखनीय है कि रिमझिम के पिता की मृत्यु एक हादसे में पिछले वर्ष हो गयी थी, जबकि उसकी माता का निधन कई वर्ष पूर्व हो गया था। एक समाचार पत्र में छपी इस आशय की खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने रिमझिम से मुलाकात की है।
Comments