प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर देशवासियों को शुभकामनाएं 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं। यह स्थानीयराज्य एवं राष्ट्रीय स्तरों पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में निश्चित तौर पर भाग लेकर अपने लोकतंत्र को और भी सुदृढ़ करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फि‍र से पुष्टि करने का अहम दिवस है। आपके इस ठोस कदम से नए भारत के निर्माण में काफी मदद मिलेगी।
मैं सभी क्षेत्रों के लोगों से मतदाता पंजीकरण के बारे में व्‍यापक जागरूकता पैदा करने का अनुरोध करता हूं। मैं विशेषकर अपने उन युवा मित्रों से खुद को मतदाताओं के रूप में अपना पंजीकरण कराने का अनुरोध करता हूं जिन्होंने ऐसा पहले नहीं किया है। डाले गए प्रत्‍येक वोट से हमारा लोकतांत्रिक ताना-बाना मजबूत होता है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय