सरकार तकनीकी वस्‍त्र क्षेत्र को प्रमुखता से बढ़ाएगी : स्‍मृति जुबिन ईरानी

वस्‍त्र मंत्रालय के तत्‍वावधान मेंभारत के इतिहास में पहली बार, हमने तकनीकी वस्‍त्रों के लिए 207 एचएसएन कोड राष्‍ट्र को समर्पित किए हैं। मैं इसे न केवल तकनीकी वस्‍त्रों की संभावना शुरू करने के समारोह के रूप में देखती हूं, बल्कि एक ऐसे उद्योग के रूप में देख रही हूं, जो हमारे कृषि जीवन से लेकर हमारी आधुनिकता को प्रभावित करती है। इस अकेले फैसले से ही 2020-21 तक इस क्षेत्र में हमारे बाजार का आकार बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।” केन्‍द्रीय वस्‍त्र मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी ने आज मुंबई में तकनीकी वस्‍त्रों के बारे में आयोजित एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में यह बात कही। इसका आयोजन वस्‍त्र मंत्रालय और फिक्‍की ने संयुक्‍त रूप से किया। उद्योग के लिए महत्‍वपूर्ण एचएसएन कोड की अधिसूचना को मील का पत्‍थर बताते हुए स्‍मृति ईरानी ने इस पहल में सरकार को दिशा दिखाने और प्रेरित करने के लिए उद्योग को धन्‍यवाद दिया।
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/12PA5C.JPG
आयात और निर्यात के आंकड़ों की निगरानी करने और तकनीकी वस्‍त्र क्षेत्र को वित्‍तीय सहायता प्रदान करने के लिए, पहला कदम एचएसएन वर्गीकरण पुस्तिका के अध्‍याय-1 से 99 में फैले तकनीकी वस्‍त्र मदों की पहचान करना और उन्‍हें अलग से अधिसूचित करना था। तकनीकी वस्‍त्रों के स्‍पष्‍ट वर्गीकरण के अभाव में, अव्‍यवस्‍था फैलती और अनेक वास्‍तविक निर्माताओं को केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों द्वारा तकनीकी वस्‍त्र क्षेत्र के लिए अनुमति दिए गए विभिन्‍न प्रोत्‍साहन नहीं मिल रहे थे। तकनीकी वस्‍त्र मदों को पृथक श्रेणी के रूप में घोषित करने की उद्योग की लम्‍बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने तकनीकी वस्‍त्रों के रूप में 207 एचएसएन कोड अधिसूचित किए हैं। इस कदम से भारत में तकनीकी वस्‍त्र क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और उम्‍मीद है कि सरकार का यह कदम तकनीकी वस्‍त्रों के बाजार आकार को 2020-21 तक 2.00 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने के लिए उत्‍प्रेरक के रूप में काम करेगा।
वस्‍त्र मंत्री ने आज– “गवर्नमेंट ऑफ इंडियाज इनीशिएटिव्‍स इन टेक्‍नीकल टैक्‍सटाइल्‍स एंड नोटिफिकेशन ऑफ एचएसएन कोड्स फॉर टेक्‍नीकल टैक्‍सटाइल्‍स” शीर्षक से पुस्तिका जारी की।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/15BBZB.PNG
कृषि क्षेत्र से जुड़े वस्‍त्रों की संभावना के बारे में श्रीमती ईरानी ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि जो किसान एग्रोटैक का इस्‍तेमाल करता है, उसकी आय 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत बढ़ जाती है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आकांक्षा है कि एग्रोटैक का योगदान सबसे आगे रहे, ताकि किसानों की आमदनी दोगुनी हो सके। वस्‍त्र मंत्री ने कहा कि तकनीकी वस्‍त्र उद्योग गर्व से कह सकता है कि हम उनकी मदद कर सकते हैं, जो हमारा पालन-पोषण करेंगे।
श्रीमती स्‍मृति ईरानी ने कहा कि तकनीकी वस्‍त्र क्षेत्र में नौकरियां देने की संभावना काफी है; प्रत्‍येक एक करोड़ निवेश से 70 नौकरियां सृजित होती हैं। उन्‍होंने कहा कि इससे अनुसंधान, शिक्षा और सुविधाओं जैसे परीक्षण प्रयोगशालाओं जैसे क्षेत्रों में वृद्धि होगी। एग्रोटैक कंपनियों और कृषि विज्ञान केन्‍द्रों के बीच भागीदारी काफी प्रभावी हो सकती है। उन्‍होंने मैकेन्‍जी ग्‍लोबल इंस्‍टीच्‍यूट की रिपोर्ट का हवाला दिया जिसके अनुसार कृषि टेक्‍नोलॉजी को अपनाने से 2025 तक 90 मिलियन किसानों की मदद हो सकती है।
आयुष्‍मान भारत की ऐतिहासिक पहल की चर्चा करते हुए वस्‍त्र मंत्री ने कहा कि सरकार देश भर में 1.5 लाख स्‍वास्‍थ्‍य और तंदुरूस्‍ती केन्‍द्रों को शुरू करने वाली है। इनके लिए चिकित्‍सा वस्‍त्रों की आवश्‍यकता होगी। मानकीकरण और गुणवत्‍ता नियंत्रण की आवश्‍यकता को देखते हुए हमारे घरेलू निर्माता मैडेटेक खण्‍ड के लिए प्रतिस्‍पर्धा कर सकते हैं और योगदान दे सकते हैं।
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/13O17P.JPG
तकनीकी वस्‍त्रों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए वस्‍त्र मंत्री ने कहा कि तकनीकी वस्‍त्रों में 530 प्रोटोटाइम नमूनों को पिछले चार वर्षों में पहले ही मंत्रालय में विकसित किए जा चुके हैं; 140 करोड़ रुपये की लागत से 8 उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र स्‍थापित किए गए हैं; पिछले तीन से चार वर्षों में तकनीकी वस्‍त्रों में 22,000 भारतीयों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है; जमीनी स्‍तर पर करीब 650 सम्‍मेलन और सेमिनार आयोजित किए गए हैं; 11 इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर स्‍थापित किए गए हैं; सड़कों, जलाशयों के लिए 40 जियो टैक्‍सटाइल परियोजनाओं और स्‍लोप स्‍टेबीलाइजेशन को हाथ में लिया गया है; ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिससे सुनिश्चित हो कि किसान 54 एग्रोटैक प्रदर्शन केन्‍द्रों में निरूपण के जरिए एग्रोटैक अपनाएं; और रोजमर्रा के कामकाज में एग्रोटैक के इस्‍तेमाल के बारे में किट्स वितरित किए गए हैं।
मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि तकनीकी वस्‍त्र उद्योग के विकास तथा उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण विशेष फाइबर के भारत में निर्माण के लिए शोध व अनुसंधान के संबंध में सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। विशेष फाइबर का आयात एक बड़ी चुनौती है। भारत इसे किफायती बनाने के लिए प्रयासरत है।
श्रीमती ईरानी ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले महीने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सेन्‍टर फॉर टेक्निकल टेक्‍सटाइल की स्‍थापना की जाएगी।
सम्‍मेलन में विचार-विमर्श व परस्‍पर चर्चा तकनीकी वस्‍त्र उद्योग के लिए एक मील का पत्‍थर साबित होगा।
यह कार्यक्रम अगस्‍त, 2019 में आयोजित होने वाले टेक्‍नोटेक्‍स-2019 के लिए एक पूर्वावलोकन था।
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/11S8FV.JPG
तकनीकी वस्‍त्र क्षेत्र के 200 से अधिक उद्योग जगत तथा सरकार के प्रतिनिधियों ने इस सम्‍मेलन में भाग लिया।
इस अवसर पर वस्‍त्र मंत्रालय के सचिव श्री राघवेन्‍द्र सिंह ने कहा कि सरकार तकनीकी वस्‍त्र क्षेत्र के लिए कई कदम उठा रही है। क्षेत्र को उच्‍च प्राथमिकता दी गई है। कई निर्णय लागू किये जाने हैं जैसे – सरकारी निविदाओं में तकनीकी वस्‍त्र को विशेष महत्‍व देना। उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय ने उद्योग के आकार का आकलन करने के लिए तकनीकी वस्‍त्र सर्वेक्षण की शुरूआत की है।
नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वी.के. सारस्‍वत ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी वस्‍त्र उत्‍पादों का मानकीकरण महत्‍वपूर्ण है और इन उत्‍पादों के लिए एचएसएन कोड की अधिसूचना इस दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि तकनीकी वस्‍त्रों के स्‍वदेशी निर्माण को प्रोत्‍सा‍हन देना चाहिए। साथ ही कम गुणवत्‍ता वाले उत्‍पादों के आयात पर रोक लगनी चाहिए।
फिक्‍की के पूर्व अध्‍यक्ष श्री रमेश शाह ने कहा कि सरकार का तकनीकी वस्‍त्र पर विशेष ध्‍यान प्रधानमंत्री के नये भारत के विजन के अनुरूप हैजिसमें अगली पीढ़ी के ढांचागत सुविधाओं के विकास की बात कही गई है। श्री शाह ने वस्‍त्र मंत्री को 207 तकनीकी वस्‍त्र उत्‍पादों के लिए एचएसएन कोड जारी करने के लिए धन्‍यवाद दिया।
रिलाइंस इंडस्‍ट्रीज के कार्यकारी निदेशक श्री निखिल मेसवानी ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर तकनीकी वस्‍त्र तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। इसकी विकास दर 6 प्रतिशत है, जो पॉलिस्‍टर क्षेत्र के विकास दर की दोगुनी है। आने वाले कुछ वर्षों में भारत में यह क्षेत्र 34 बिलियन डॉलर का हो जाएगा और इसकी विकास दर 20 प्रतिशत वार्षिक तक होने की संभावना है।
वेलस्‍पन इंडिया के सीईओ और ज्‍वाइंट एमडी सुश्री दीपाली गोयनका ने भारत में तकनीकी वस्‍त्र की क्षमता को रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/14KR04.JPG
        

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय