कुम्भ मेला पुलिस व पुलिस मित्र द्वारा किया गया रक्तदान
दिनांक 27.01.2019 को कुम्भ मेला पुलिस प्रयागराज द्वारा पुलिस लाइन परेड में प्रातः 10 बजे से ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर‘ का आयोजन किया गया। कुम्भ मेला पुलिस द्वारा एक ऐतिहासिक पहल करते हुए प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुम्भ मेला पुलिस के साथ-ंउचयसाथ आम जनमानस द्वारा भी स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। उक्त -िरु39याविर में अर्धसैनिक बल के जवानो, महिला पुलिसकर्मियों एवं साधू संतो ने भी ब-सजय़च-सजय़ कर रक्तदान करने में हिस्सा लिया गया। उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर‘ के आयोजन से आमजनमानस का कुम्भ मेला पुलिस के प्रति वि-रु39यवास एवं मित्र पुलिस की भावना जागृत हुयी। ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर‘ दिनांक 28.01.2019 को भी परेड पुलिस लाइन कुम्भ मेला प्रयागराज में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा।
Comments