Posts

Showing posts from January, 2019

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के 73 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान की

Image
लखनऊ: 31 जनवरी, 2019  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जनपदों के 73 व्यक्तियों को 98 लाख 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है।  यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लाभार्थियों में जनपद सुलतानपुर के छोटई, अयोध्या की  बरकतुन निशा तथा हरदोई की अनुराग आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने एनसीसी महानिदेशक का पदभार संभाला

Image
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने आज यहां एनसीसी के महानिदेशक (डीजी-एनसीसी) का पदभार ग्रहण किया। दिसंबर 1980 में मद्रास रेजिमेंट में कमिशन हुए लेफ्टिनेंट जनरल चोपड़ा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ,  खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी ,  देहरादून के पूर्व छात्र हैं। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने ऑपरेशन राइनो (असम) में एक पैदल सेना बटालियन की कमान संभाली है। उन्होंने पूर्वी कमान में एक ब्रिगेड की कमान संभाली और उग्रवादग्रस्त राज्य मणिपुर में मुख्यालय आईजीएआर  ( दक्षिण) के महानिरीक्षक थे। जनरल ऑफिसर ने पूर्वी क्षेत्र में एक कोर की कमान संभाली और प्रतिष्ठित इन्फैंट्री स्कूल के कमांडेंट भी रहे। वह जून 2016 से मद्रास रेजिमेंट के कर्नल भी हैं। वह तकनीकी कर्मचारी अधिकारी पाठ्यक्रम में स्नातक हैं ,  उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ,  चीन और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज ,  नई दिल्ली में उच्च कमान पाठ्यक्रम में भाग लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में डिप्लोमा प्राप्त किया है। जनवरी 2018 में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें अतिविश...

एक अनोखी यात्रा-वृतांत श्रृंखला ‘रग-रग में गंगा’ की दूरदर्शन पर शुरूआत

Image
जल संसाधन ,  नदी विकास और गंगा संरक्षण ,  सड़क यातायात एवं राजमार्ग तथा नौवहन मंत्री श्री  नीतिन गडकरी और सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा युवा मामले एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कर्नल राजवर्धन राठौड़ (से . नि.) ने आज दूरदर्शन के यात्रा-वृतांत कार्यक्रम  ‘ रग-रग में गंगा ’  तथा क्विज-शो  ‘ मेरी गंगा ’  का शुभारंभ किया।        यात्रा-वृतांत श्रृंखला  ‘ रग-रग में गंगा ’  को दूरदर्शन ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन  ( एनएमसीजे )  के सहयोग से बनाया है। इस धारावाहिक में 21 कडि़यां हैं ,  जो गोमुख से गंगा सागर तक गंगा नदी की यात्रा दिखाते हैं। इस धारावाहिक को बनाने में ड्रोन कैमरा और एचडी फॉरमेट में गो-प्रो कैमरा जैसी उन्‍नत तकनीकियों का इस्‍तेमाल किया गया है। इसके एंकर सुपरिचित अभिनेता राजीव खंडेलवाल हैं और इसे 2 फरवरी, 2019 से दिखाया जाएगा। इसका प्रसारण डीडी नेशनल पर हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे होगा। धारावाहिक में गंगा के संरक्षण की आवश्‍यकता का संदेश दिय...

भारत बदल रहा है क्‍योंकि भारतीयों ने बदलाव करने का फैसला किया है

   प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सूरत में न्‍यू इंडिया युवा सम्‍मेलन में युवा व्‍यवसाइयों के साथ बातचीत की। टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने प्रधानमंत्री का शानदार स्‍वागत किया।       प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश बदल रहा है और ऐसा इसलिए संभव हुआ है क्‍योंकि लोगों ने बेहतर भारत के लिए बदलाव करने का फैसला किया है। सूरत में आज राष्‍ट्रीय युवा सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले लोग यह मान लेते थे कि कुछ नहीं होगा और कुछ नहीं बदलेगा लेकिन लोगों की सोच में बदलाव आया है और यह दिखाई दे रहा है। उन्‍होंने कहा  ‘ किसी समय लोगों की ऐसी सोच थी कि कुछ भी नहीं बदल सकता हम आए और हमने सबसे पहले लोगों की सोच बदली- अब सब कुछ बदल सकता है। भारत बदल रहा है क्‍योंकि भारतीयों ने बदलाव करने का फैसला किया है ’ ।         भारत की ताकत के बारे में बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा , ‘ ’ आतंकवादियों ने मुम्‍बई पर हमला किया उसके बाद क्‍या हुआ ?  हमारी सरकार में ,  उरी हु...

वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी ने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग- इन- चीफ का पदभार संभाला

वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी ,  पीवीएसएम ,  एवीएसएम ,  वीएसएम ने आज 31 जनवरी 2019 को मुंबई में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला। उन्होंने वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा पीवीएसएम ,  एवीएसएम ,  वीएसएम ,  एडीसी का स्थान लिया है, जो भारतीय नौसेना में लगभग चार दशकों के शानदार कैरियर के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। नौसेना एयर स्टेशन शिकारा में एक शानदार रस्मी परेड में   निवर्तमान और नए कमांडिंग-इन-चीफ को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी निवर्तमान कमांडिंग-इन-चीफ से औपचारिक रूप से नौसेना की कमान संभालने के लिए पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय गए। सैनिक स्कूल कझाकूटम और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र   वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी को 01 जुलाई 1981 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। मिसाइल और तोप विशेषज्ञ के रूप में   फ्लैग अधिकारी ने देश और विदेश में युद्धपोतों की सेवा की है। एडमिरल अजीत कुमार पी को दो विदेशी युद्धपोतों सहित छह युद्धपोतों की कमान संभालने का दुर्लभ गौरव प्राप्त है। इनमें गा...

पश्चिमी वायु कमान में खिलाड़ियों का अभिनंदन

Image
पश्चिमी वायु कमान मुख्‍यालय ने एयरफोर्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का अभिनंदन करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान एयर मार्शल सी हरि कुमार पीवीएसएम एवीएसएम वीएम वीएसएम एडीसी, एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पश्चिमी वायु कमान ने खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और पदक विजेताओं तथा उनकी टीमों को 12 लाख रुपये प्रदान किये। इस कार्यक्रम में पश्चिमी वायु कमान के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों और विभिन्‍न खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।       पश्चिमी वायु कमान ने वायु सेना के जांबाजों में खेल भावना को अंतर्निविष्ट करने के लक्ष्‍य से साल भर विभिन्‍न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इंटर एरिया और एयर फोर्स चैम्पियनशिप्‍स ऐसे आयोजन हैं, जहां प्रतिभाओं की पहचान की जाती है, ताकि उन्‍हें सर्वोच्‍च स्‍तरों पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जा सके। समय-समय पर वायु सेना के अनेक जांबाजों ने एयर फोर्स चैम्पियनशिप्‍स में अपना लोहा साबित किया है और इसके बाद सर्विसेज में वायु सेना का प्रतिनिधित्‍व किया है तथा अनेक राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धाओं...

नितिन गडकरी का सड़कों की क्षमता के सर्वोत्‍तम उपयोग और भीड़ कम करने पर जोर

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग एवं जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़कों की क्षमता के सर्वोत्तम उपयोग करने और वहां भीड़ कम करने, साथ ही साथ देश में सड़क सुरक्षा और सेवा मानकों के उच्‍चतम स्‍तर बनाने की दिशा में सुधार लाये जा रहे हैं। उन्होंने आज नई दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र की प्रभावशीलता और दक्षता बढ़ाने के लिए विश्व बैंक से प्रतिपूर्ति परामर्श सेवाओं (आरएएस) की खरीद हेतु कानूनी अनुबंध के समापन पर बोलते हुए कहा कि राज्यों को विशेष रूप से अपने शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन संबंधी कार्यनीति में सुधार लाने की आवश्यकता है।  श्री गडकरी ने कहा   कि   आने वाला कल इलेक्ट्रिक और जैव ईंधन पर आधारित परिवहन के साधनों का है। ये साधन किफायती ,  प्रदूषण मुक्त और पेट्रोलियम उत्पादों के आयात बिल में कमी लाने में दक्ष हैं। उन्होंने कहा कि   इथेनॉल और मेथनॉल का उपयोग करना भी एक अच्छा विकल्प है। उन्होंने नागपुर का उदाहरण दिया ,  जहां फल ,  मटन वेस्‍ट आदि से जैव-सीएनजी का उत्पादन किया जा रहा है। इ...

अल्जीरिया के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

अल्‍जीरिया गणराज्य के विदेश मंत्री श्री अब्दुल कादिर मसाहिल ने आज (31 जनवरी, 2019) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। श्री मसाहिल का स्वागत करते हुए   राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अल्जीरिया के बीच पारंपरिक रूप से सौहार्दपूर्ण और ऐतिहासिक संबंध हैं। दोनों देशों के बीच नियमित रूप से उच्चस्तरीय यात्राएं होती हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अल्जीरिया अंतरिक्ष, रक्षा और असैन्य परमाणु ऊर्जा सहित कई महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में आपस में सहयोग कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही में, अरब जगत के कई देशों ने भारत में रिफाइनरी, पाइपलाइन और संबंधित बुनियादी ढांचे में निवेश किया है। अल्जीरिया गैस का छठा सबसे बड़ा निर्यातक है और पेट्रोलियम उत्पादों का 13वां सबसे बड़ा उत्पादक है, इसलिए उसे भी विशेष रूप से तेल भंडार, रिफाइनरी और एलएनजी टर्मिनलों में इसी तरह का निवेश करने पर विचार करना चाहिए। ऐसे निवेश पारस्‍परिक हित में होंगे

किसानों का कल्‍याण नये भारत का अभिन्‍न अंग: राधा मोहन सिंह

Image
  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने पूसा ,  नई दिल्ली में आयोजित राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद संस्थानों (आईसीएआर) के निदेशकों के   सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मंत्र  ‘’ सबका साथ  –  सबका विकास ’’  में किसान कल्याण की संकल्पना को नव भारत का अभिन्न अंग बनाया गया है। इसके तहत कृषि की विकास दर को तेज करने और कृषि क्षेत्र का रूपांतरण करने के लिए अनेक रणनीतिक पहलें की गई हैं। इस दिशा में कृषि विश्वविद्यालय और आईसीएआर प्रणाली द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। श्री सिंह ने बताया कि पिछले साढ़े चार सालों में आईसीएआर ने भारत सरकार की पहल पर  '' सॉयल हैल्थ कार्ड ''   को सहयोग देने में मिट्टी की जांच के लिए एक लघु प्रयोगशाला  ' मृदा परीक्षक '  का विकास किया। साथ ही छोटे व सीमांत किसानों और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए देश के सभी 15 कृषि जलवायु क्षेत्रों को शामिल करते हुए कुल 45 एकीकृत कृषि प्रणाली मॉडल (आईएफएस)  ...

प्रधानमंत्री ने सूरत में आधुनिक अस्‍पताल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सूरत में आज आधुनिक सुपर  स्पेशल्टी   रसीलाबेन सेवंतीलाल शाह वीनस अस्‍पताल का उद्घाटन किया। उन्‍होंने खुशी जाहिर की कि यह अस्‍पताल आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत लोगों की सेवा करेगा। उन्‍होंने सरकार द्वारा गरीबों के कल्‍याण के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान और मिशन इंद्रधनुष जैसे कदमों ने मृत्‍युदर में कमी लाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए जिन्‍होंने प्रधानमंत्री की लालकिले से स्‍वच्‍छता अभियान घोषणा का मखौल उठाया था ,  उन्‍होंने कहा कि आज स्‍वच्‍छता अभियान के विस्‍तृत रूप लेने के कारण , 97 प्रतिशत आबादी की अब स्‍वच्‍छ शौचालयों तक पहुंच हो गई है। प्रधानमंत्री ने रोग निरोधी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के महत्‍व पर जोर दिया और कहा कि दुनिया में तंदुरूस्‍ती के लिए योग की भूमिका को मान्‍यता दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्‍मान भारत योजना पूरी तरह से एक नई परस्‍पर संबद्ध व्‍यवस्‍था है जो स्‍वस्‍थ भारत बनाने में मदद करेगी। यह योजना दूसरी औ...

प्रधानमंत्री ने दांडी में राष्‍ट्रीय नमक सत्‍याग्रह स्‍मारक राष्‍ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने महात्‍मा गांधी की पुण्‍यतिथि पर आज गुजरात के नवसारी जिले में दांडी स्थित राष्‍ट्रीय नमक सत्‍याग्रह स्‍मारक राष्‍ट्र को समर्पित किया। स्‍मारक स्‍थल पर उन्‍होंने महात्‍मा गांधी और ब्रिटिश कानून के खिलाफ समुद्र के पानी से नमक बनाने के लिए 1930 में ऐतिहासिक दांडी नमक यात्रा के दौरान उनके साथ चलने वाले 80 सत्‍याग्रहियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस स्‍मारक में 1930 के ऐतिहासिक नमक मार्च से जुड़ी विभिन्‍न घटनाओं और कथाओं को दर्शाने वाले 24 बोलते भित्ति चित्र हैं। स्‍मारक परिसर की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए इसमें सौर वृक्ष लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने स्‍मारक का पूरा दौरा किया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस स्‍मारक के लिए कार्य करने वाले सभी लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा  ‘’ यह स्‍मारक हमें आजादी के लिए हमारे देश के लोगों के महान बलिदान की याद दिलाता है ’’ ।  प्रधानमंत्री ने कहा कि दांडी स्‍मारक महात्मा   गांधी के आग्रह ,  स्वच्छाग्रह और सत्याग्रह के आदर्शों को संपुटित करता है और यह आने वाले दिनों...

13वें अंतर्राष्‍ट्रीय तेल और गैस सम्‍मेलन एवं प्रदर्शनी पेट्रोटेक-2019 का आयोजन 10 से 12 फरवरी, 2019 को किया जाएगा

Image
13वें अंतर्राष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेलन एवं प्रदर्शनी पेट्रोटेक-2019 का आयोजन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्‍वावधान में 10 से 12 फरवरी, 2019 को किया जाएगा।    भारत के प्रमुख हाइड्रोकार्बन अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा किये जाने की संभावना है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री द्वारा साझेदार देशों के 95 से ज्‍यादा ऊर्जा मंत्रियों को इस सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। भारत के तेल और गैस क्षेत्र में हाल ही में हुई बाजार और निवेश के अनुकूल घटनाओं को इस विशाल तीन दिवसीय आयोजन के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। इस सम्‍मेलन के दौरान लगभग 70 देशों के 86 से ज्‍यादा प्रमुख वक्‍ताओं और 7000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है, जिनमें प्रौद्योगिकीविद्, वैज्ञानिक, योजनाकार, नीति निर्माता, प्रबंधन विशेषज्ञ, उद्यमी, सेवा प्रदाता और वेंडर्स शामिल होंगे।   इस सम्‍मेलन के साथ-साथ इस दौरान इंडिया एक्‍स्पो मार्ट ,  ग्रेटर नोएडा में 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन कि...

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत सीएसएमसी की 42वीं बैठक में में 4,78,670 मकानों को मंजूरी

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने शहरी गरीबों के लाभ के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 4,78,670 अन्‍य किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। केन्‍द्रीय स्‍वीकृति एवं निगरानी समिति (सीएसएमसी) की कल हुई 42वीं बैठक के दौरान यह मंजूरी प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अब  कुल स्वीकृत मकानों की संख्या 72,65,763 हो गई है। आंध्र प्रदेश के लिए 1,05,956 मकानों को जबकि पश्चिम बंगाल के लिए 1,02,895 मकानों को मंजूरी दी गई है। उत्‍तर प्रदेश के लिए 91,689 मकानों को स्‍वीकृति दी गई है, जबकि तमिलनाडु के लिए 68,110 मकानों को स्‍वीकृति दी गई है। मध्‍य प्रदेश के लिए 35,377 मकानों और केरल के लिए 25,059 मकानों को मंजूरी दी गई है। महाराष्‍ट्र के लिए 17,817 और ओडिशा के लिए 12,290 मकानों को मंजूरी दी गई है। बिहार के लिए 10,269 जबकि उत्‍तराखंड के लिए 9,208 मकानों को मंजूरी दी गई है।              आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में क...

कर्नल राठौड़ का खेल में कामयाबी के लिए खिलाड़ियों से उत्‍साह और काबिलियत विकसित करने का आह्वान

युवा मामले और खेल (स्‍वतंत्र प्रभार) राज्‍य मंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन राठौड़ ने खेल में कामयाबी पाने के लिए युवा खिलाड़ियों से उत्‍साह और काबिलियत विकसित करने का आह्वान किया है। नई दिल्‍ली में एंटी डोपिंग पर दो दिवसीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन (30-31 जनवरी) के समापन सत्र को संबोधित करते हुए आज कर्नल राठौड़ ने खिलाड़ियों को डोपिंग के नकारात्‍मक प्रभावों के प्रति सचेत किया और उन्‍हें सलाह दी कि वे जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए उत्‍साह और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करें। कर्नल राठौड़ ने खिलाड़ियों को यह भी परामर्श दिया कि वे पराजयों और चुनौतियों से घबराए नहीं। उन्‍होंने कहा कि हार जीवन में बहुत कुछ सिखाती है। उन्‍होंने यह भी कहा कि विपरीत परिस्थितियों में लिया गया सही फैसला आपकी नियति को आकार देता है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मैरी कोम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिनका उन्‍हें अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज के युवा आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास से भरपूर हैं और उनमें जीवन के लक्ष्य हासिल करने की ललक है। प...

राज्यपाल ने इण्डियन साइकियाट्रिक सोसायटी के 71वें अधिवेशन ‘स्वस्थ मन-देश का धन’ का उद्घाटन किया

Image
लखनऊ: 31 जनवरी, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इण्डियन साइकियाट्रिक सोसायटी के 71वें अधिवेशन ‘स्वस्थ मन-देश का धन’ का उद्घाटन किया। अधिवेशन का आयोजन इण्डियन साइकियाट्रिक सोसायटी मध्य क्षेत्र शाखा, साइकियाट्रिक विभाग किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं नूर मंजिल साइकियाट्रिक हास्पिटल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, इण्डियन साइकियाट्रिक सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ0 अजीत भिड़े, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅ0 वैष्णव व बड़ी संख्या में देश एवं विदेश से प्रतिभागी उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर साइकियाट्री के क्षेत्र में कार्य करने वाले डाॅ0 गोपाल, डाॅ0 वेंकट, डाॅ0 मुरली, डाॅ0 गंगाधर सहित अन्य चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। डाॅ0 रेड्डी को इस अवसर पर ‘लाइफ टाइम अवार्ड’ दिया गया। राज्यपाल ने उद्घाटन के उपरान्त अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शरीर और मन का संतुलन बनाये रखने में योग एक रामबाण उपाय है। विदेशों में भी योग का महत्व बढ़ा है तथा भारत की सांस्कृतिक विशेषता के प्रति विश्व में...

ओम प्रकाश शर्मा, निरीक्षक नागरिक पुलिस सेवानिवृत्त

Image
दिनांक 31.01.2019 को मुख्यालय में कार्यरत श्री ओम प्रकाश शर्मा  निरीक्षक नागरिक पुलिस अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह, द्वारा सेवानिवृत्त के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में उन्हे मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया और उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी।      उल्लेखनीय है कि श्री ओम प्रकाश शर्मा का जन्म 11 जनवरी, 1959 को जनपद कुशीनगर मेें हुआ था। श्री शर्मा वर्ष 1984 में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए एवं वर्ष 2013 में निरीक्षक ना0पु0 के पद पर प्रोन्नत हुए। श्री शर्मा जनपद गोण्डा, फैजाबाद, खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी एवं अम्बेदकरनगर में नियुक्त रहे हैं। इस मुख्यालय में अप्रैल, 2016 से नियुक्त एवं शिकायत प्रकोष्ठ में कार्यरत हैं, जहां से श्री शर्मा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये। श्री शर्मा का 35 वर्ष से अधिक का सेवाकाल सराहनीय रहा है। श्री शर्मा को सराहनीय कार्यों हेतु उच्च अधिकारीगण द्वारा समय-समय पर नकद पुरस्कारों व प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया एवं 2...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा हर्ष फायरिंग की घटनाओं के प्रभावी रोकथाम के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देश

Image
ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल पुलिस महानिदेशक/परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद/रेलवेज उ0प्र0 को निर्देशित किया गया कि हर्ष फायरिंग की घटनायें प्रायः विवाह समारोहों, उत्सवों एवं जुलुसों आदि अवसरों पर अति उत्साह व हर्ष में की गयी फायरिंग के कारण घटित होती हैं। इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैंः- इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने हेतु उपलब्ध विधिक व्यवस्था के अनुरूप कार्यवाही की जाय। शस्त्रों से सार्वजनिक/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर हवाई फायरिंग शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन है और अपराधिक कृत्य है। इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे ऐसी गतिविधियांे को स्वतः रोकने में सहायता मिल सके। इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष क्षेत्र में आने वाले अस्त्र-शस्त्र की दुकानों, शादी विवाह समारोह स्थल, मैरिज हाल, कम्युनिटी सेन्टर, क्लब आदि के प्रबन्धकों/स्वमियों को हर्ष फायरिंग से होने वाली क्षति से अवगत कराते हुए, उन्हे प्रेरित करें कि व...

लंबी दूरी के सतह से हवा में मार करने वाले (एलआर-सैम) प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण

आईएनएस चेन्नई युद्धपोत से छोड़े गए लंबी दूरी के सतह से हवा में मार करने वाले (एलआर-सैम) प्रक्षेपास्त्र का हवा में कम ऊंचाई से उड़ते हुए लक्ष्य के विरुद्ध आज सफल परीक्षण किया गया। प्रक्षेपास्त्र ने अपने लक्ष्य को सीधी टक्कर में नष्ट कर दिया । अभियान के सभी उद्देश्य पूरे किए गए एलआर-सैम का विकास संयुक्त रूप से भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा इजराइल की इजराइल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ (आईएआई) ने भारतीय नौसेना के लिए किया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय नौसेना एवं संबंधित टीम के सदस्यों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के परीक्षा पर चर्चा के दूसरे संस्करण में भारत और विदेश से आए छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस वर्ष के परीक्षा पर चर्चा के दूसरे संस्करण में भारत और विदेश से आए छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। जीवन के हर दौर में तनाव को दूर करने के संबंध में प्रधानमंत्री से प्राप्त बहुमूल्य सलाहों को प्राप्त करने के बाद छात्र रोमांचित थे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को शुरू करते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मंत्रालय ने समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक पहल की है। उन्होंने कहा कि सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा की परिकल्पना के साथ, सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 12 से 14 करोड़ लोग इस कार्यक्रम को देख रहे हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह के अलावा स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव श्रीमती रीना रे और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधि...

प्रधानमंत्री के मोमेंटो की नीलामी के दूसरे दिन जनता का अपार समर्थन मिला है

नीलामी के दूसरे दिन, प्रधानमंत्री को उपहारों की इस पेशकश को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आज उपस्थित होकर नीलामी का अंतिम दिन था और कल से ई-नीलामी की प्रक्रिया पोर्टल  www.pmmementos.gov.in  पर शुरू होगी जो 31 जनवरी, 2019 तक जारी रहेगी। दूसरे सत्र में एक लकड़ी की बाइक और एक पेंटिंग की नीलामी की गई और जो अपने आधार मूल्य क्रमशः 40,000 और 50,000 रुपये के मुकाबले यह 5 लाख रुपये की उच्चतम बोली पर बेची गई। केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. महेश शर्मा ने उन बोली लगाने वालों के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने नमामि गंगे के इस पावन कार्य में अविश्वसनीय समर्थन दिखाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि और गंगा की सफाई के लिए फंड बनाने की उनकी नेक पहल का समाज के सभी वर्गों के लोगों ने तहे दिल से स्वागत किया है। बोली लगाने वाली एक महिला श्रीमती सुमन जैन ने न केवल इस धर्मार्थ कार्य का समर्थन करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान का मोमेंटो खरीदा, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के प्रति अपना समर्थन भी प्र...

प्रयागराज कुंभ में पहली बार संन्यास दीक्षा संपन्न हुआ

प्रयागराज कुंभ में पहली बार दशनामी जूना अखाड़े में लगभग 800 संतों को संन्यास दीक्षा दी गई।   सभी धार्मिक समारोह गंगा नदी के तट पर आज सुबह संपन्न हुए। कल संतों के सिर का मुंडन करने और नदी में पवित्र डुबकी लगाने के साथ ही यह समारोह शुरू हो गया था। इसके लिए हरिद्वार और वाराणसी से नाइयों को बुलाया गया था। अखाड़े के शिविर में अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज के द्वारा सहित दीक्षा सहित नदी के तट पर तथा अखाड़े के कैंप में कई अनुष्ठान किए गए। जिन संतों को संन्यास दीक्षा दी गई उनमें छह विदेशी भी शामिल हैं। उनकी पहचान का खुलासा अखाड़े ने नहीं किया है क्योंकि संन्यासी का कोई रिश्तेदार नहीं होता है और वे संन्यास दीक्षा के बाद दिगंबर बन जाते हैं। वे अपने कपड़े त्याग देते हैं और केवल पीतांबरी (गेरूआ वस्त्र) धारण करते हैं। सभी नए संन्यासी मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के संतों और साधकों के साथ दूसरे शाही स्नान में शामिल होंगे। उन्हें अखाड़े में तीन वर्ष तक उनके व्यवहार की कड़ी निगरानी के बाद संन्यास दीक्षा दी गई है। अखाड़ा संत स्वामी विद्यानंद सरस्वती और अखाड़ा परिषद...

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कार रैली

Image
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एक कार रैली का आयोजन करेगा। यह रैली भारत, बांग्लादेश और म्यांमार के उन ऐतिहासिक स्थलों के होकर गुजरेगी जो महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े हुए हैं। यह रैली गांधी जी के जीवन से जुड़े स्थानों को जोडेगी और सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक बनायेगी। कार रैली, भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रारंभ किये गये समारोहों का हिस्सा है। कार रैली 4 फरवरी को राजघाट, दिल्ली से प्रारंभ होगी। इसी के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की भी शुरूआत होगी। रैली भारत में साबरमती, पोरबंदर, दांडी, यरवदा, सेवाग्राम, जबलपुर, लखनऊ, गोरखपुर, चौरी चौरा, चंपारण, शांतिनिकेतन और कोलकाता से होकर गुजरेगी और फिर बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका पहुंचेगी। रैली 24 फरवरी को म्यांमार के यांगून पहुंचेगी। रैली 7250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। रैली की एक प्रमुख विशेषता होगी-खंबात की खाड़ी को रो-रो वेसल से पार करना। इस रैली को विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय आदि ने सहयोग प्रदान किया है। विभिन्न राज्यों मे...