बाराबंकी स्टेशन पर बिना टिकट तथा अनियमित रेल यात्रियों के विरुद्ध टिकट चेकिंग अभियान
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 24 अगस्त,2019 : लखनऊ मंडल के मंडल स्तर पर सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत आज दिन शनिवार को जगतोष शुक्ला ,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे के नेतृत्व में बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध बाराबंकी स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान देर सायं तक चलाया गया I इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी | जिसमे गाडी संख्या 12556(गोरखधामएक्सप्रेस), 15909 (अवध-आसामएक्सप्रेस), 13020(बाघ एक्सप्रेस), 13010 (दून एक्सप्रेस ), 13484(फरक्का एक्सप्रेस),11123(ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस),13151(सियालदाह एक्सप्रेस),12591(राप्ती-सागर एक्सप्रेस), सहित अनेक अन्य गाडियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा यात्रियों को शपथ दिलायी की वे रेल यात्रा के दौरान अपने आस–पास के वातावरण को स्वच्छ रखेगे अपितु यात्रा के दौरान अन्य यात्रियों को भी इसके प्रति प्रेरित करेगें | इस चेकिंग के दौरान 578बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनसे २,80,760 रु0 जुर्माना वसूला गया I टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वणिज्य प्रबंधक एस.एस. यादव ,03 मुख्य टिकट निरीक्षक भुवन सिंह एवं एच एस मीना व लुक़मान सहित16 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं जी० आर० पी० के कर्मचारी उपस्थित रहे I
Comments