शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 05 अगस्त,2019 : पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोर जिसमे एक नाबालिक को गिरफ्तार किया जिसमे एक अभियुक्त मौके का फायदा उठा कर फरार होगया।
पकड़ेगए अभियुक्तों के पास से पांच मोटर सायकिल बरामद हुई ।
आलमबाग पुलिस द्वारा वाहनचोरों के विरुद्ध चलायेजा रहे अभियान में सी0पी0यस0 चौराहे के पास से तीन शातिर वाहन चोर प्रांशू तिवारी पुत्र प्रेम कुमार तिवारी निवासी 22/2 कांशीराम कालोनी सदरौना कृष्णानगर उम्र लगभग 19 वर्ष नाबालिग पुत्र पारष निवासी कोरियन आलमबाग उम्र लगभग 16 वर्ष तथा राजेश पुत्र कांशीराम निवासी डोगवा संडीला हरदोई को गिरफ्तार कर पांच मोटरसाइकिल बरामद किया। नाबालिग अभियुक्त को बाल अधिकारी के सुपुर्दगी में लियागया,जबकि अभियुक्त राजेश मौके का फायदा उठाकर भाग गया।
पकड़ेगए अभियुक्तों के पास से पांच मोटर सायकिल बरामद हुई ।
आलमबाग पुलिस द्वारा वाहनचोरों के विरुद्ध चलायेजा रहे अभियान में सी0पी0यस0 चौराहे के पास से तीन शातिर वाहन चोर प्रांशू तिवारी पुत्र प्रेम कुमार तिवारी निवासी 22/2 कांशीराम कालोनी सदरौना कृष्णानगर उम्र लगभग 19 वर्ष नाबालिग पुत्र पारष निवासी कोरियन आलमबाग उम्र लगभग 16 वर्ष तथा राजेश पुत्र कांशीराम निवासी डोगवा संडीला हरदोई को गिरफ्तार कर पांच मोटरसाइकिल बरामद किया। नाबालिग अभियुक्त को बाल अधिकारी के सुपुर्दगी में लियागया,जबकि अभियुक्त राजेश मौके का फायदा उठाकर भाग गया।
Comments