अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 04 अगस्त,2019 : राजधानी पुलिस ने बिस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरफ्तार कियेगये अभियुक्त के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,शराब बनाने का उपकरण,एक किलो यूरिया तथा तीन कुंतल लहसन बरामद हुवा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्रजीतखेड़ा तालाब के किनारे झाड़ियों की आड़ में बॉबी कंजड़ पुत्र इंदल कंजड़ निवासी ग्राम इन्द्रजीतखेड़ा मोहनलाल गंज को भट्ठी जलाकर अवैध कच्ची शराब बनाते हुवे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,शराब बनाने का उपकरण,एक किलो यूरिया तथा तीन कुंतल लहसन के साथ रंगे हांथों गिरफ्तार करलिया गया। मौके पर तीन कुंतल लहसन नस्ट करदिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्रजीतखेड़ा तालाब के किनारे झाड़ियों की आड़ में बॉबी कंजड़ पुत्र इंदल कंजड़ निवासी ग्राम इन्द्रजीतखेड़ा मोहनलाल गंज को भट्ठी जलाकर अवैध कच्ची शराब बनाते हुवे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,शराब बनाने का उपकरण,एक किलो यूरिया तथा तीन कुंतल लहसन के साथ रंगे हांथों गिरफ्तार करलिया गया। मौके पर तीन कुंतल लहसन नस्ट करदिया गया।
Comments