’विश्व स्तनपान सप्ताह’ दिवस’ पर संगोष्ठी एवं जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 01अगस्त,2019 : विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश पर दिनांक 01 अगस्त 2019 से 08 अगस्त 2019 तक मनाये जा रहे ’विश्व स्तनपान सप्ताह’ के शुभारम्भ पर आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर मंडल चिकित्सालय, लखनऊ में ’विश्व स्तनपान दिवस’ पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी एवं जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
      मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने स्तनपान विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि नवजात शिशु के लिए माँ का दूध अमृत सामान होता है । प्रसव के उपरांत तीन दिनों तक माँ के पीला गाड़ा दूध निकलता है, वह शिशु को गंभीर रोगों से बचता है। जन्म के एक घंटे के भीतर शिशु को माँ का दूध पिलाना आवश्यक होता है तथा छः माह तक शिशु को सिर्फ माँ का दूध पिलाना लाभकारी है । माँ के दूध से शिशु की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बौद्धिक व मानसिक विकास होता है तथा माँ एवं बच्चे के मध्य भावनात्मक रिश्ता मज़बूत होता है । माँ के दूध को एक संपूर्ण आहार माना जाता है ।
      कार्यक्रम में डाॅ0 दीक्षा चैधरी,अमुचिधि ऐशबाग तथा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, डा0 अनामिका सिंह एवं सहायक नर्सिग अधिकारी, सुश्री कंचनलता बादशाहनगर ने भी उपस्थित महिलाओं को स्तनपान की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की, जिसे उपस्थिति लोगों ने काफी सराहा।
कार्यक्रम के अन्त में डॉ. कुमार उमेश,अमुचिधि ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर, ओवरी कैंसर, उच्च रक्तचाप व मोटापे की बीमारी नहीं होती है। तथा स्तनपान, प्रसव उपरांत बच्चेदानी को सही जगह ले जाने में मदद करता है । स्तनपान से शिशु एवं माँ दोनों ही स्वस्थ रहते हैं।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय