उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 23 अगस्त,2019 : मंडलीय सभागार में पेंशन भोगी  रेल कर्मियों की समस्याओ के निदान एवं निस्तारण हेतु पेंशनर्स अदालत का आयोजन किया गया| इस आयोजन के अंतर्गत 85 परिवादों  को पंजीकृत कर 54 प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया गया एवं शेष  परिवादों  के शीघ्र निस्तारण हेतु आदेश पारित किया गया |
मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे,लखनऊ संजय त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं पेंशनरो द्वारा प्रस्तुत परिवादों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया | इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने पेंशन भोगी कर्मचारियो को रेल का आधार स्तम्भ की संज्ञा देते हुए रेलवे में उनके अप्रतिम योगदान की चर्चा की साथ ही उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों को पेंशन भोगी कर्मियों के साथ सौहार्द्पूर्ण एवं सौजन्यतापूर्वक व्यवहार करने की बात कही | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) डॉ० वीणा कुमारी वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मुकेश बहादुर सिंह सहित कार्मिक शाखा एवं लेखा विभाग के अन्य अधिकारीगण, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे |

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय