मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 01अगस्त,2019 : चिनहट पुलिस ने रात्रि गस्त दौरान चार शातिर मोबाईल चोर रंजीत बेग,कुलदीप बेग पुत्र अधीन बेग निवासी nwp स्कुल के पीछे चिनहट,आशिफ वारसी उर्फ अमित तिवारी पुत्र मोहम्मद अली उर्फ रमेश चंद्र निवासी मल्हौर चिनहट,दिलीप गोस्वामी पुत्र रामचंद्र निवासी सूरत गंज थाना मोहमद पुर खाला बाराबंकी को ओवर ब्रिज मिटी के पास से 18 मोबाईल,2 बैटरी,स्टील की 7 टोंटी,बिजली के तार तथा 8771 रू0 नगद के साथ गिरफ्तार किया।
Comments