वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों हेतु बनाया गया सेल्फी प्वाइंट बना यात्रियों के आकर्षण का केंद्र
वाराणसी(अपवा न्यूज़) दिनांक 01अगस्त,2019 : रेल यात्रियों की सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का पूर्ण निष्ठा से अनुपालन करने से साथ ही उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के परिप्रेक्ष्य में भी अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए अपने यात्रियों की रोचक एवं मनोरंजक यात्रा हेतु भी निरंतर प्रयासरत रहता है एवं इसी क्रम में वर्तमान समय में आमजन में सेल्फ़ी के प्रति बढती रूचि और रूझान के दृष्टिगत उत्तर रेलवे के वाराणसी स्थित कैंट स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन के मुख्य द्वार पर रेल यात्रियों हेतु एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की अमूल्य धरोहर को अपने में सहेजे वाराणसी का कैंट स्टेशन का यह सेल्फी पॉइंट प्रत्येक यात्री विशेषतया युवक, युवतियों एवं कांवर मेले में कावरियों एवं विदेशी पर्यटकों सहित सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सेल्फी के प्रति यात्रियों की अभिरुचि के तहत अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रवि चतुर्वेदी एवम स्टेशन निदेशक,वाराणसी आनंद मोहन की पहल पर स्टेशन के मुख्य भवन के बाहर एक पुराने स्टीम इंजन को प्रारूपित इंजन बनाकर स्थापित किया गया है। इस सेल्फी पॉइंट की विशेषता यह है कि कोई भी व्यक्ति इंजन को चलाते हुए सेल्फी ले सकता है जिसके बैकग्राउंड में एक तरफ स्टेशन का मुख्य भवन तो दूसरी तरफ 100 मीटर ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर आती हैं। रेल प्रशासन द्वारा बनाया गया यह सेल्फ़ी पॉइंट इन दिनों विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं I
Comments