पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ई-आफिस का उद्घाटन

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 05 अगस्त,2019 : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक ने आज मण्डल कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में ई-आफिस का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्रीमती कौशिक ने कहा कि आज के तकनीकी युग में हमें निरन्तर अद्यतन बने रहने की कोशिश करनी चाहिये। ई-आफिस इसी क्रम में डिजिटलाइजेशन की ओर एक प्रयास है। ई-आफिस से न केवल कार्य प्रणाली में कार्य कुशलता में वृद्धि एवं निस्तारण में तीव्रता आयेगी बल्कि भारी मात्रा में कागज की बचत होगी, जो पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने मण्डल में ई-आफिस लागू कराने के लिये महाप्रबन्धक,रेल टेल दीपू श्याम एवं वरिश्ठ ईडीपीएम श्रीमती ज्योति भाष्कर कैरो की सराहना की ।
बैठक में महाप्रबन्धक रेल टेल दीपू श्याम ने ई-आफिस की उपादेयता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल उन क्षेत्रीय रेलों के मण्डलों में शामिल हो गया है जो ई-आफिस का प्रयोग करना प्रारम्भ कर चुके हैं उन्होंने ई-आफिस की विशेषता को बताते हुये कहा कि डिजिटल सिग्नेचर प्रत्येक के लिये आवश्यक होगा तथा नेटवर्क की उपलब्धता अत्यन्त महत्वपूर्ण होगी । उन्होंने कहा कि इस प्रणाली में किसी भी फाइल या आप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नही पड़ेगी। श्री दीपू श्याम ने ई-आफिस को लागू करने के विभिन्न चरणों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
वरिष्ठ ईडीपीएम श्रीमती ज्योति भाष्कर कैरो ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज से ई-आफिस कार्य पूरी तरह पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर लागू हो जायेगा । प्रारम्भ में इस परियोजना के अन्तर्गत ‘‘ ई-आफिस ‘‘ एप्लीकेशन के चार माडूल्य: प्रबन्धन प्रणाली ( eFile ), नालेज मैनेजमेंट सिस्टम ( KMS ), सहयोग और सन्देश सेवा( CAMS ) तथा कार्मिक सूचना प्रबन्धन प्रणाली ( PIMS )पर कार्य किया जायेगा।
उन्होंने ई-आफिस की प्रमुख विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा की तथा उपस्थित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।  इस अवसर पर महाप्रबन्धक,रेलटेल दीपू श्याम, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तक0) गौरव गोविल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (ओ0)प्रवीण पाण्डेय, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज,वैगन) एस.एस.कैरो, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजिनियर (ओ॰एन॰एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक स्वदेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टी॰आर॰डी॰) धमेन्द्र यादव, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक आर॰के॰सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एम॰के॰ पाण्डेय, वरिष्ठ मण्डल सामाग्री प्रबंधक एम॰ पार्थ सारधि, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ ईडीपीएम श्रीमती ज्योति भाष्कर कैरो एवं सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे ।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय