दो शातिर चोरों को गिरफ्तार
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 04 अगस्त,2019 : लखनऊ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों चोरों के पास से बैटरी व इन्वर्टर बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज पुलिस ने दो शातिर चोर शुभम लोधी पुत्र पुत्तीलाल लोधी तथा रुपेश लोधी पुत्र गया प्रसाद लोधी दोनों ही अभियुक्त गोपालखेड़ा मोहनलाल गंज के निवासी है को हरीकंशगढ़ी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया जिनके पास से एक लुमिनस बैटरी जिसका नंबर ILT18030M6F206GI1028916 व इन्वर्टर नंबर 19E973C1010507 रंग स्लेटी बरामद किया। पूछ-ताछ में अब्भियुक्तों ने बताया की बंद ऑफिसों का ताला तोड़ कर बैटरी,इन्वर्टर व अन्य कीमती सामान चुरा लेते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज पुलिस ने दो शातिर चोर शुभम लोधी पुत्र पुत्तीलाल लोधी तथा रुपेश लोधी पुत्र गया प्रसाद लोधी दोनों ही अभियुक्त गोपालखेड़ा मोहनलाल गंज के निवासी है को हरीकंशगढ़ी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया जिनके पास से एक लुमिनस बैटरी जिसका नंबर ILT18030M6F206GI1028916 व इन्वर्टर नंबर 19E973C1010507 रंग स्लेटी बरामद किया। पूछ-ताछ में अब्भियुक्तों ने बताया की बंद ऑफिसों का ताला तोड़ कर बैटरी,इन्वर्टर व अन्य कीमती सामान चुरा लेते थे।
Comments