अनुच्छेद 370 व धारा 35ए हटाए जाने का स्वागत

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही मोदी सरकार ने दिया देश को अनमोल तोहफा - गोयल

काला दिन बताने वाले लोग या तो मुख्य धारा में शामिल हों या फिर पाकिस्तान में अपना ठिकाना बनालें -- गोयल

नई दिल्ली(अपवा न्यूज़) दिनांक 05 अगस्त,2019 : जम्मू कश्मीर राज्य से आर्टिकल 370 व धारा 35 ए हटाए जाने पर यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने केन्द्र सरकार व समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए सरकार के इस कदम को आतंकवाद से मुक्ति व जम्मू कश्मीर राज्य व देश के विकास के लिए ऐतिहासिक व कारगर कदम बताया है।
फ्रंट द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य की प्रगति व वहां के लोगों के विकास के लिए जो निर्णय लिए गए है वे अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय हैं जिन्हें देश का बच्चा-बच्चा हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 व धारा 35ए हटाने का ख्वाब प्रत्येक हिन्दुस्तानी दशकों से देखता आया है जिसे आज मोदी सरकार ने पूरा करके समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही स्वतंत्रता दिवस का उपहार दे दिया है। उन्होने कहा कि सरकार ने आर्टिकल 370 हटा कर हमारी चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा किया है जिसके लिए दशकों से हम मांग करते आ रहे है और अभी तक सैकड़ों धरना प्रदर्शन आयोजित कर चुके है।
श्री गोयल ने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का वह सुवर्णदिन है जब हमें पूर्व रूप से हमारा कश्मीर प्राप्त हुआ जिसके लिए हजारों सैनिकों व देश भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है तथा लाखों कश्मीरी पण्डित अपना सब कुछ घाटी में छोड़ कर देश के अन्य भागों में विस्थापितों की तरह जीवन व्यतीत करने को विवश हुए थे। उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर को अलग कानून व अलग झण्डें से आजादी मिली है तथा अब एक ही कानून व एक ही झण्डा पूरे देश में होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर व लद्दाख दोनों ही क्षेत्रों को अलग-अलग केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जाना व दोहरी नागरिकता खत्म करने सहित लिए गए सभी निर्णय देश व जम्मू कश्मीर वासियों के लिए वरदान साबित होगें जिससे राज्य में आतंकवाद पर तो लगाम लगेगी ही, पूर्व रूप से घाटी वासियों का भी विकास होगा, जिससे वे अभी तक वंचित रहे है।
केन्द्र सरकार के निर्णय को असंवैधानिक व काला दिन बताने वालों को आड़े हाथ लेते हुए श्री गोयल ने कहा कि ये वही लोग है जिन्होंने अपने स्वार्थ के लिए जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 व धारा 35ए लगाई थी और राज्य की जनता को हमेशा ही हिन्दुस्थान के विरूद्ध भड़काने व पाकिस्तान के प्रति प्रेम करने के लिए बरगलाया। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं व दलों के कारण ही राज्य का विकास नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद अब कश्मीर घाटी में फिर से कश्मीरी पंडित स्थापित तो होंगे ही अब आम जन भी वहां रह सकेंगे और काला दिन बताने वाले लोग या तो मुख्य धारा में शामिल होगे या फिर पाकिस्तान में अपना ठिकाना बना लेगे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय