दो वाहन चोर गिरफ्तार
राजधानी पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके पास से दो मोटर सायकिल बरामद की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चिनहट द्वारा भरवारा प्राइमरी स्कुल मोबाईल टावर से शनि सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी सपना सिटी शाहपुर चिनहट , अनिल कुमार गौतम पुत्र बलराम गौतम निवासी सेमरा चिनहट तथा सुनील पांडेय पुत्र गिरजा शंकर पांडेय निवासी आनंद लोक कालोनी सेमरा को दो मोटरसायकिल UP32EY2794 यामाहा फेजर तथा UP42J2539 के साथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चिनहट द्वारा भरवारा प्राइमरी स्कुल मोबाईल टावर से शनि सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी सपना सिटी शाहपुर चिनहट , अनिल कुमार गौतम पुत्र बलराम गौतम निवासी सेमरा चिनहट तथा सुनील पांडेय पुत्र गिरजा शंकर पांडेय निवासी आनंद लोक कालोनी सेमरा को दो मोटरसायकिल UP32EY2794 यामाहा फेजर तथा UP42J2539 के साथ गिरफ्तार किया।
Comments