दिल्ली में वरिष्ठ चिकित्सकों व महिला विभूतियों का हुआ सम्मान

नई दिल्ली (अपवा न्यूज़) दिनांक 01अगस्त,2019 : कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग नई दिल्ली में आरोग्य दर्पण एवं ऑक्सीटी ग्रुप कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में "आरोग्य रत्न अवार्ड" व "वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स" समारोह का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम के प्रथम चरण में देश व समाज के हितार्थ स्वास्थ्य की दिशा में कार्य कर रहे 10 वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ (कर्नल) अखिल मिश्रा, वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली, डॉ (प्रो.) एम.एल.बी.भट्ट, कुलपति किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ (प्रो.) राकेश कुमार वर्मा, हेड ऑफ डिपार्टमेंट कार्डियोलॉजी कानपुर, डॉ संजय महाजन, वरिष्ठ फिजिशियन कैलाश हॉस्पिटल नोएडा, डॉ राजा जोशी, चेयरमैन पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट, सर गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली, डॉ (प्रो.) विनोद जैन, सर्जन,डीन पैरा मेडिकल किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ नीलू महाजन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ दिल्ली, डॉ अमित भसीन, सेलेब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट गुरुग्राम, डॉ आई एम तब्बाब, मेडिकल अफसर (यूनानी) ,निर्वाचित प्रतिनिधि भारतीय चिकित्सा परिषद, डॉ मनीष पांडे, लेक्चरर डेंटल कॉलेज को सम्मानित किया गया  ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सैय्यद सिब्ते रजी, पूर्व राज्यपाल - असम,ओड़िसा, झारखंड थे विशिष्ट अतिथि मनहर वालजी भाई जाला, चेयरमैन राष्ट्रीय कर्मचारी सफाई आयोग (केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार), सुश्री (डॉ,) स्वराज विद्वान, सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार, सुश्री इरा सिंघल आईएएस (2014 सिविल सर्विसेज टॉपर ) डिप्टी कमिश्नर नार्थ दिल्ली ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज करवाई । समारोह की अध्यक्षता आरोग्य दर्पण, ऑक्सीटी के सीईओ रामप्रकाश वर्मा ने किया । स्वागत भाषण आयोजन समिति के महासचिव नवीन चन्द्र शुक्ला ने किया । सचिव रीता प्रकाश ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया तथा संरक्षक संजय गुप्ता ने आभार व्यक्त किया । अवार्ड समारोह का कार्यक्रम आयोजन समिति के संयुक्त सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में संपन्न हुआ ! कार्यक्रम का संचालन बिजय सिंह ने किया । द्वितीय चरण में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही 27 महिलाओं को वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स" से सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाली महिला विभूतियो में आकांक्षा रावत,अन्नू कपूर, बर्नाली डे मोहिंता, डॉ आरती भसीन, डॉ लक्षिता जैन, डॉ रूबी राज सिन्हा, डॉ सरिता शुक्ला, डॉ तुलिका साहू, दुर्गावती कुमारी, जया श्रीवास्तव, कमला बडोनी, कृष्णा भीवानीवाला, मुक्ता सोनी, ओमकुमारी सिंह, प्रिया सावंत, पुनीता चांदना, रश्मी मिगलानी, रीता प्रकाश मणिकर्णिका, शबाना, शालिनी गुप्ता, शिखा, स्मृति छाबड़ा, सुनिता शुक्ला, तानिया गुप्ता, उषा रानी कोरी, विजया पंत तुली,ज़ारा खान, थी  । इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ उमेश चंद्र गौर, राजन सुमन,संतोष शर्मा, आरिफ बेग, संजय यादव, किशोर श्रीवास्तव, रीतू प्रकाश, मधु गुप्ता, गौरव प्रकाश, प्रियंका वर्मा, एस सी गुप्ता,आदि लोग मौजूद थे ।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय