पंद्रह लाख रु0 के अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 03 अगस्त,2019 : राजधानी पुलिस ने पंद्रह लाख के अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशियाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवध चौराहे पर एक ट्रक से 65 पेटी 375ML व 235 पेटी 180ML अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसकी कीमत पंद्रह लाख रु0 बताईजा रही है। गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्त भगवन सिंह पुत्र धन सिंह निवासी हैदर पुर थाना कोलारी जिला धौलपुर राज्थान तथा सुवन पुत्र अवतार सिंह निवासी हिनौला थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान ने पूछ-ताछ में बताया की दोनों व्यक्ति हरियाण से अवैध शराब ले के बिहार बेचनें के लिए जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशियाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवध चौराहे पर एक ट्रक से 65 पेटी 375ML व 235 पेटी 180ML अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसकी कीमत पंद्रह लाख रु0 बताईजा रही है। गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्त भगवन सिंह पुत्र धन सिंह निवासी हैदर पुर थाना कोलारी जिला धौलपुर राज्थान तथा सुवन पुत्र अवतार सिंह निवासी हिनौला थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान ने पूछ-ताछ में बताया की दोनों व्यक्ति हरियाण से अवैध शराब ले के बिहार बेचनें के लिए जा रहे थे।
Comments