मोबाईल चोरों के गिरोह का पर्दाफास
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 02 अगस्त,2019 : अमीनाबाद पुलिस ने मोबाईल चोरों के गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन शातिर मोबाईल चोर जिनमे जावेद खान पुत्र साबिर खान निवासी जरवलरोड बहराइच,शमशेर बाल्मीकि पुत्र रुस्तम बाल्मीकि निवासी 33/8 कांशीराम योजना पारा लखनऊ तथा भीमसिंह पत्र स्व0 शिवपाल सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर हरगांव सीतापुर को 31मोबाईल,o1 टैबलेट व पांच हजार रु0 नगद के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के कथनानुसार ये अभ्यस्त चोरों व पॉकेटमारों का गिरोह है,जोकि भीड़-भाड़ एरिया में पॉकेट मारते थे या दुकानों का ताला तोड़कर चोरियां करते थे। पूछ-ताछ में अभियुक्तों ने बताया की बरामद सामान बीते बुद्धवार को रात्रि डालीगंज एक्का स्टैंड के पास गोल्डन प्लाजा स्थित दुकान से चुराया गया था। .
पुलिस के कथनानुसार ये अभ्यस्त चोरों व पॉकेटमारों का गिरोह है,जोकि भीड़-भाड़ एरिया में पॉकेट मारते थे या दुकानों का ताला तोड़कर चोरियां करते थे। पूछ-ताछ में अभियुक्तों ने बताया की बरामद सामान बीते बुद्धवार को रात्रि डालीगंज एक्का स्टैंड के पास गोल्डन प्लाजा स्थित दुकान से चुराया गया था। .
Comments