Posts

Showing posts from August, 2019

उत्तर रेलवे लखनऊ द्वारा स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन व्यवस्था (HIMS) का शुभारम्भ

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 31 अगस्त,2019 : उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडलीय चिकित्सालय में मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे ,लखनऊ संजय त्रिपाठी एवं अध्यक्षा ,उत्तर रेलवे ,महिला कल्याण संगठन ,श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी  द्वारा  स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन व्यवस्था (HIMS phase-I)के अंतर्गत UMID के तहत ऑनलाइन बाह्य रोगी उपचार पंजीकरण करने को नवीन प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन (HIM) स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल के लिए लागू सूचना प्रबंधन है। यह गुणवत्ता रोगी देखभाल प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण डिजिटल और पारंपरिक चिकित्सा जानकारी प्राप्त करने, विश्लेषण और डेटा सुरक्षित  करने की  प्रक्रिया  है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि प्रशासन  अपने कर्मियों के अनुकूल स्वास्थ एवं रोगग्रस्त कर्मियों हेतु अत्याधुनिक तथा त्वरित चिकित्सकीय सुविधाओ उपलब्ध करने हेतु हर यथा संभव  प्रयास करने के लिए  संकल्पित हैं ताकि पूर्ण पारदर्शिता के साथ रोगग्रस्त कर्मियों को त्वरित उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें I इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक...

मुख्यमंत्री ने एम0एस0एम0ई0 सम्मेलन 2019 को सम्बोधित किया

Image
लखनऊ: 29 अगस्त, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डाॅलर इकाॅनमी बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राज्य सरकार एम0एस0एम0ई0 सेक्टर को हर सम्भव प्रोत्साहन देगी। एम0एस0एम0ई0 सेक्टर उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास का इंजन साबित हो सकता है। देश की समृद्धि में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग तथा एसोचैम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘एम0एस0एम0ई0 सम्मेलन 2019’ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एम0एस0एम0ई0 सेक्टर पर विशेष ध्यान दे रही है। इस सेक्टर को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसकी समस्याओं के त्वरित निदान की दिशा में भी राज्य सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस सेक्टर के उद्यमियों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री जी...

लखनऊ मंडल में बिना टिकट रेल यात्रियों के विरुद् सुल्तानपुर स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 26 अगस्त,2019 : लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार मंडल  स्तर पर सघन  टिकट चेकिंग अभियान के तहत आज दिन सोमवार को जगतोष शुक्ला,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे के नेतृत्व में बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध सुल्तानपुर स्टेशन पर सघन  चेकिंग अभियान चलाया गया I विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी जिसमे 12238 बेगमपुरा एक्स. ,12370 हरिद्वार .हावड़ा जं.सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22356 चंडीगढ़  से पाटलिपुत्र , 13049 अमृतसर एक्स, 18205 दुर्ग गोरखपुर एक्स., 12237 बेगमपुरा एक्स., 13050 अमृतसर एक्स ,14611 गोरखपुर-अमृतसर एक्स.,13413 फ़रक्का एक्स समेत सहित 10 गाडियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान 307 बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया , जिनसे रु० 1,50,575  रु० का जुर्माना वसूला गया I  इस टिकट चेकिंग अभियान में  साहायक वाणिज्य प्रबंधक एस.एस. यादव, 16 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं जी० आर० पी० के 08 कर्मचारी उपस्थित रहे I

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 26 अगस्त,2019 : ठाकुरगंज पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। ठाकुरगंज पुलिस के कथना नुसार कई सीसीटीवि फुटेज खंघालने तथा मृतक के मोबाईल नम्बरों की छानबीन करने पर पता चला की मृतक शरद निगम का प्रेम सम्बन्ध यहियागंज निवासी  एक लड़की से चलरहा था, उसी लड़की का सम्बन्ध उसके अन्य पडोसी सुरेंद्र जैसवाल से भी था, जब की सुरेंद्र नहीं चाहता था की उस लड़की का मृतक के साथ किसी भी प्रकार का मेलजोल हो। इस द्वेष की भावना से सुरेंद्र जैसवाल ने अपने मित्र सूरज चौहान के साथ मिल कर मृतक शरद निगम को उसके घर से 200 मीटर की दुरी पर गोली मारकर हत्या करदी। मोबाईल डिटेल और सीसीटीवि फुटेज के आधार पर छानबीन करते हुवे पुलिस दल ने इन्हे धर दबोचा। पकडे गए अभियुक्तों में सुरेंद्र जैसवाल उर्फ साई भईया पुत्र किशोरी लाल निवासी 521/55 टेढ़ी बाजार रकाबगंज चौक, सूरज कुमार चौहान पुत्र पवन कुमार चौहान बड़गांव गोंडा जिन के पास से हत्या में इस्तमाल 315 बोर का एक तमांचा एक खोखा कारतूस एक पैसन प्रो मोटर सायकिल नंबर UP32KT5723 बरामद हुईँ।

तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 25 अगस्त,2019 : गोमतीनगर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्राप्त जानकारीके अनुसार आज दिन रविवार को शहीद पथ सर्विस लेन नियर संगम पार्क से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया, जिनमे सतीश गौतम पुत्र राजाराम गौतम,हिमांशु यादव पुत्र लल्लू यादव ये दोनों अभियुक्त बड़ा भरवारा विभूति खण्ड गोमती नगर के है तथा ईश्वर पुत्र सुरेश निवासी भैसौरा चिनहट से है। पकडे गये अभयुक्तों के पास से एक स्कूटी जिसका नंबर RJ14TS6475 है तथा एक CD डीलक्स जिसका नंबर UP32DS7377 बरामद हुवा। 

बाराबंकी स्टेशन पर बिना टिकट तथा अनियमित रेल यात्रियों के विरुद्ध टिकट चेकिंग अभियान

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 24 अगस्त,2019 : लखनऊ मंडल के  मंडल  स्तर पर सघन  टिकट चेकिंग अभियान के तहत आज दिन शनिवार को जगतोष शुक्ला ,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे के नेतृत्व में बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध बाराबंकी  स्टेशन पर   किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान देर सायं  तक चलाया गया  I इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी | जिसमे गाडी संख्या 12556(गोरखधामएक्सप्रेस), 15909 (अवध-आसामएक्सप्रेस), 13020(बाघ एक्सप्रेस), 13010 (दून एक्सप्रेस ), 13484(फरक्का एक्सप्रेस),11123(ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस),13151(सियालदाह एक्सप्रेस),12591(राप्ती-सागर एक्सप्रेस), सहित अनेक अन्य गाडियों  में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा यात्रियों को शपथ दिलायी की वे रेल यात्रा के दौरान अपने आस–पास के वातावरण को स्वच्छ रखेगे अपितु यात्रा के दौरान अन्य यात्रियों को भी इसके प्रति प्रेरित करेगें  | इस चेकिंग के दौरान 578बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों को या...

तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 24 अगस्त,2019 : राजधानी पुलिस ने एहशान गाजी गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा । प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनगंज पुलिस द्वारा एहशान गाजी गैंग के तीन शातिर अपराधी एहशान गाजी उर्फ जीशान पुत्र गफूर निवासी 538A/50 त्रिवेणी नगर अलीगंज, अरबाज उर्फ मुस्सू पुत्र मो0 अब्बास निवासी 53612/645 न्यू मदेगंज खदरा, अलोक मिश्र पुत्र राजेश चंद्र मिश्र निवासी 448/63 नगरीय ठाकुर गंज जोकि 2010 से लगातार लूट, मारपिट,हत्या के प्रयाश जैसे कई संगीन मुकदमों  में विभिन्न थानों में वांक्षित थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से  एक 32 बोर रिवाल्वर एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस के साथ,एक सफेद रंग की स्कार्पियो,एक अवैध 315 बोर तमंचा एक जिन्दा कारतूस के साथ,740 ग्राम स्मैक तथा दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुवा ।   

मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ: 24 अगस्त, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आज यहाँ जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री अरुण जेटली एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे। वे उत्कृष्ट वक्ता एवं संसदीय कार्य प्रणाली के जानकार थे। वे अपनी बात को तथ्यों के साथ तार्किक रूप से प्रस्तुत करते थे। सभी दलों के लोग उनका सम्मान करते थे। भारत सरकार के मंत्री के रूप में श्री जेटली की सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा। उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। वे राज्य सभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए स्व0 श्री अरुण जेटली के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री रिजर्व पुलिस लाइन्स में कृष्ण जन्मोत्सव में सम्मिलित हुए

लखनऊ: 23 अगस्त, 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज यहां रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित ‘श्रीकृष्ण जन्मोत्सव’ में सम्...

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 23 अगस्त,2019 : मंडलीय सभागार में पेंशन भोगी  रेल कर्मियों की समस्याओ के निदान एवं निस्तारण हेतु पेंशनर्स अदालत का आयोजन किया गया| इस आयोजन के अंतर्गत 85 परिवादों  को पंजीकृत कर 54 प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया गया एवं शेष  परिवादों  के शीघ्र निस्तारण हेतु आदेश पारित किया गया | मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे,लखनऊ संजय त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं पेंशनरो द्वारा प्रस्तुत परिवादों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया | इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने पेंशन भोगी कर्मचारियो को रेल का आधार स्तम्भ की संज्ञा देते हुए रेलवे में उनके अप्रतिम योगदान की चर्चा की साथ ही उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों को पेंशन भोगी कर्मियों के साथ सौहार्द्पूर्ण एवं सौजन्यतापूर्वक व्यवहार करने की बात कही | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) डॉ० वीणा कुमारी वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मुकेश बहादुर सिंह सहित कार्मिक शाखा एवं लेखा विभाग के अन्य अधिकारीगण, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे |

लखनऊ मंडल एवं समाजिक कल्याण संस्था द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ राहत सामग्री रवाना

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 23 अगस्त,2019 : रेल यातायात एवं यात्री सेवाओं की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के साथ उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल समाजिक कल्याणकारी गतिविधियों एवं मानवीय मूल्यों के प्रति भी अग्रणी रहते हुए निरंतर इस क्षेत्र में भी अपना योगदान प्रदान करती हैं एवं समय समय पर घटित होने वाली दैवीय आपदाओं में अपना  सक्रिय सहयोग प्रदान करती हैं। इसी क्रम में लखनऊ मंडल एवं एक सामाजिक कल्याण संस्था  रॉबिनहुड आर्मी  के पारस्परिक एवं संयुक्त प्रयास के द्वारा कर्नाटक एवं केरल में बाढ़ आपदा पीड़ितों के  सहायतार्थ खाद्य एवं  अन्य आवश्यक राहत सामग्री को लखनऊ स्टेशन से गाड़ी संख्या 22684 (लखनऊ-यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) से  निशुल्क रवाना किया गया | इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे,लखनऊ संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि मंडल पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ यात्री यातायात के सुगम संचालन के अतिरिक्त पूर्ण निष्ठा के साथ अपने सामाजिक दायित्वों के पालन हेतु भी संकल्पित हैं | 

आवा का दायित्व, महिला सशक्तिकरण और कौशल निर्माण

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 23 अगस्त,2019 : आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) दिवस समारोह का आयोजन सूर्या कमांड में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आवा दिवस समारोह में पिछले तीन दिनों में सैनिकों के परिवारों के लिए बड़ी संख्या में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों को शामिल किया ।  जिनमें चिकित्सा और दंत स्वास्थ्य की जांच के अलावा जागरूकता संबंधी मुद्दों पर जागरूकता के बारे में व्याख्यान का आयोजन तथा  कैंटीन में 'मे आई हेल्प यू' काउंटर और ईसीएचएस कार्डों के नवीनीकरण के लिए काउंटर स्थापित करना शामिल थे । इस समारोह के  दौरान आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती बिभा कृष्णा द्वारा वीर नारियों और लखनऊ जिले की विधवाओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में आर्मी पब्लिक स्कूल, एलबीएस मार्ग में बच्चों सहित परिवारों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता फैलाने के लिए वृक्षारोपण भी शामिल था।  इस साल आवा दिवस की थीम ‘Year of Next of Kin’ थी। आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती बिभा कृष्णा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं, जिन्होंने समारोह की शुरुआत लेफ्टिनेंट पुनीत दत्त, एस...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 23 अगस्त,2019 : लखनऊ छावनी में मध्य कमान युद्ध स्मारक स्मृतिका में पूरे माल्यार्पण समारोह के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  मुख्यालय मध्य कमान और 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया। इसके बाद रक्षा मंत्री मुख्यालय मध्य कमान गए जहां उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य कमान द्वारा परिचालन और प्रशासनिक मुद्दों पर एक विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद रक्षा मंत्री 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र में प्रशिक्षण सुविधाओं का जायजा लिया और पैरा स्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और मार्शल आर्ट जैसी विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों का प्रदर्शन भी देखा।
Image

राज्यपाल ने 6 मंत्रियों, 6 राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) एवं 11 राज्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण करायी

Image
लखनऊः 21 अगस्त, 2019 राजभवन उत्तर प्रदेश में आज प्रदेश मंत्रिमण्डल का विस्तार किया गया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गांधी सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 6 मंत्रियों, 6 राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) एवं 11 राज्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डाॅ0 दिनेश शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री आशुतोष टण्डन सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्यगण, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे। राज्यपाल ने डाॅ0 महेन्द्र सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री सुरेश राणा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री अनिल राजभर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री राम नरेश अग्निहोत्री एवं श्रीमती कमला रानी वरूण को मंत्री पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल द्वारा डाॅ0 नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री, श्री कपिलदेव अग्रवाल,...

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ: 20 अगस्त, 2019   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व विधायक श्री अखिलेश सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  आज यहाँ जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि श्री अखिलेश सिंह एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनके निधन से क्षेत्र की जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए स्व0 श्री अखिलेश सिंह के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

उपराष्‍ट्रपति तीन देशों - लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया की यात्रा प

उपराष्‍ट्रपति श्री एम वैंकया नायडू आज बाल्टिक क्षेत्र के तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में लिथुआनिया पहुंचे। उन्‍होंने लिथुआनिया के राष्‍ट्रपति श्री गिटानस नौसेदा को अनुच्‍छेद 370 हटाने से संबंधित सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि यह निर्णय , क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और नवगठित संघ शासित प्रदेश के लोगों को लाभ सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। यात्रा के पहले चरण में लिथुआनिया की राजधानी विल्‍नियस में उपराष्‍ट्रपति ने श्री नौसेदा को बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुनर्गठन का लक्ष्‍य क्षेत्रीय असमानता को कम करना तथा प्रशासनिक कुशलता को बेहतर बनाना है। उन्‍होंने कहा कि 100 से अधिक प्रगति‍शील अधिनियम दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो गए हैं। इनमें पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण , बाल संरक्षण कार्यक्रम, बच्‍चों को शिक्षा का अधिकार और घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण प्रदान करना शामिल हैं। उपराष्‍ट्रपति ने लिथुआनिया के राष्‍ट्रपति को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ स्‍वार्थी तत्‍व अनुच्‍छेद 370 कादुरुपयोग अलगाववादकी भावना भड़काने और आतंकवादी गुटों के साथ ...

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने अध्‍यापक शिक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल  ‘निशंक’ने आज नई दिल्‍ली में अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन, ‘जर्नी ऑफ टीचर एजुकेशन: लोकल टू ग्‍लोबल’का उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय सम्‍मेलन का आयोजन राष्‍ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के रजत जयंती समारोह के अंतर्गत किया गया है। भारत और अन्‍य देशों के 40 से अधिक विशेषज्ञ , अध्‍यापक शिक्षा की वर्तमाान स्थिति, शिक्षण में नवाचार, शिक्षण में सूचना और संचार प्रौ़द्योगिकी का समावेश, अध्‍यापक शिक्षा का अंतरराष्‍ट्रीयकरण जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। स्‍कूली शिक्षा और साक्षरता के विभाग की सचिव सुश्री रीना रे, उच्‍च शिक्षा विभाग के सचिव श्री आर. सुब्रह्मण्‍यम, नीति आयोग के विशेष सचिव श्री यदुवेन्‍द्र माथुर, एनसीटीई के चेयरपर्सनडॉ. सतबीर बेदी, एनसीटीई के सदस्‍य सचिव श्री संजय अवस्‍थी जैसे नीति निर्माताओं ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि भारत पारंपरिक रूप से शिक्षा और अध्‍यापन के क्षेत्र में नेतृत्‍व की भूमिका निभाता रहा है। हजारों साल से भारत के शिक्षक को विश्‍व गुरू का दर्जा दिया ग...

लेह-लद्दाख में ‘आदि महोत्‍सव’आज से प्रारंभ

आदि महोत्‍सव (राष्‍ट्रीय जनजाति महोत्‍सव), जनजाति मंत्रालय और ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (ट्राइफेड) की संयुक्‍‍त पहल है। महोत्‍सव आज पोलो ग्राउंड, लेह-लद्दाख में प्रारंभ हुआ। 9 दिवसीय यह महोत्‍सव 17 अगस्‍त से 25 अगस्‍त, 2019 तक चलेगा। केंद्रीय जनजाति मामलों की राज्‍य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह और ट्राइफेड के चेयरमैन श्री आर.सी. मीणा की गरिमामयी उपस्थिति में महोत्‍सव का उद्घाटन केंदीय जनजाति मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने किया। महोत्‍सव की थीम है – जनजाति शिल्‍प, संस्‍कृति और वाणिज्‍य की भावना का उत्‍सव। ट्राइफेड सेवा प्रदाता और बाजार को विकसित करने की भूमिका निभाएगा। उद्घाटन संबोधन में श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि समावेशी विकास के उद्देश्‍य मेंजनजातियों का विकास शामिल है। हमारे संविधान के अनुसार जनजातियों की विशेष आवश्‍यकताओं को पूरा करने की जिम्‍मेदारी सरकार पर है। जनजातीय मंत्रालय पूरे देश के जनजाति समुदाय के लोगों के सर्वां‍गीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार 2019-20 के दौरान पूरे देश में 3000 वन धन विकास केंद्र (वीडीवीके) की स्‍थापना करेग...

सीबीआई ने उप औषधि नियंत्रक (I), सीडीएससीओ को गिरफ्तार किया

सीबीआई द्वारा दी गई सूचना के अनुसार , सीबीआई ने 16 अगस्‍त, 2019 को डॉ नरेश शर्मा,उप औषधि नियंत्रक (I), सीडीएससीओ को हिरासत में ले लिया है और पीसी एक्‍ट, 1988 की धारा 7 के अंतर्गत खण्‍ड आरसी-29/2019 के तहत कानूनी जांच शुरू कर दी है। डॉ. नरेश शर्मा डीडीसी (I) को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सभी हितधारक, आम लोग और अधिकारी इस तथ्‍य पर ध्‍यान दें कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सीडीएससीओ की नीति जीरो टॉलरेंस की है और विभाग भ्रष्‍टाचार के प्रत्‍येक मामले में कड़ी कार्रवाई करता है।

73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा दिए गये भाषण का मूल पाठ

मेरे प्‍यारे देशवासियो, स्‍वतंत्रता के इस पवित्र दिवस पर, सभी देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं। आज रक्षा-बंधन का भी पर्व है। सदियों से चली आई यह परंपरा भाई-बहन के प्‍यार को अभिव्‍यक्‍त करती है। मैं सभी देशवासियों को, सभी भाइयों-बहनों को इस रक्षा-बंधन के पावन पर्व पर अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। स्‍नेह से भरा यह पर्व हमारे सभी भाइयों-बहनों के जीवन में आशा-आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला हो, सपनों को साकार करने वाला होऔर स्‍नेह की सरिता को बढ़ाने वाला हो। आज जब देश आजादी का पर्व मना रहा है, उसी समय देश के अनेक भागों में अति वर्षा के कारण, बाढ़ के कारण लोग कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। कइयों ने अपने स्‍वजन खोए हैं। मैं उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और राज्‍य सरकार, केंद्र सरकार, एनडीआरएफ सभी संगठन, नागरिकों का कष्‍ट कम कैसे हो, सामान्‍य परिस्थिति जल्‍दी कैसे लौटे, उसके लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। आज जब हम आजादी के इस पवित्र दिवस को मना रहे हैं, तब देश की आजादी के लिए जिन्‍होंने अपना जीवन दे दिया, जिन्‍होंने अपनी जवानी दे दी, जिन्‍होंने जवानी जेलों में काट दी, जिन्‍होंने फ...