उत्तर रेलवे लखनऊ द्वारा स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन व्यवस्था (HIMS) का शुभारम्भ

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 31 अगस्त,2019 : उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडलीय चिकित्सालय में मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे ,लखनऊ संजय त्रिपाठी एवं अध्यक्षा ,उत्तर रेलवे ,महिला कल्याण संगठन ,श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन व्यवस्था (HIMS phase-I)के अंतर्गत UMID के तहत ऑनलाइन बाह्य रोगी उपचार पंजीकरण करने को नवीन प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन (HIM) स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल के लिए लागू सूचना प्रबंधन है। यह गुणवत्ता रोगी देखभाल प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण डिजिटल और पारंपरिक चिकित्सा जानकारी प्राप्त करने, विश्लेषण और डेटा सुरक्षित करने की प्रक्रिया है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि प्रशासन अपने कर्मियों के अनुकूल स्वास्थ एवं रोगग्रस्त कर्मियों हेतु अत्याधुनिक तथा त्वरित चिकित्सकीय सुविधाओ उपलब्ध करने हेतु हर यथा संभव प्रयास करने के लिए संकल्पित हैं ताकि पूर्ण पारदर्शिता के साथ रोगग्रस्त कर्मियों को त्वरित उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें I इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक...