मुख्यमंत्री ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव, गोरखपुर के मुख्य आयोजन सहित पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 04 फरवरी, 2021 को वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष पर एक डाक टिकट जारी करेंगे। चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम से जनप्रतिनिधिगण सहित शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन भी जुड़ेंगे। सभी जनपद के स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी तथा अन्य नागरिकगण भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इन कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय