एसटीएफः थाना जहाॅगीराबाद बुलन्दशहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 408/2019 धारा 395 भा0द0वि0 में डकैती की घटना में वांछित व रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी रिजवान एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार।
दिनाकः 22-01-2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना जहाॅगीराबाद, जनपद बुलन्दशहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 408/2019 धारा 395 भादवि में डकैती की घटना में करीब 02 वर्ष से फरार चल रहे रू0 25,000/-के वंाछित अभियुक्त रिजवान उर्फ बाॅवी को जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- रिजवान उर्फ बाॅबी पुत्र खैराती नि0 पंजाबी कालौनी व थाना-स्वार, जनपद-रामपुर।
बरामदगीः
1- एक अदद तमन्चा 12 वोर
2- 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर
Comments