एसटीएफः जनपद बुलन्दशहर के थाना पहासू पर हत्या एवं लूट की घाटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग मेें फरार रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी मनोज पुत्र लखनपाल एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार।
दिनांकः 22-01-2021 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद बुलन्दशहर के थाना पहासू पर पंजीकृत मु0अ0स0ं 319/20 धारा 302/201/120बी/394/411 भादवि के अभियोग मेें फरार चल रहें रू0 25,000/-के पुरस्कार घोषित अपराधी मनोज पुत्र लखनपाल कोे गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
मनोज पुत्र लखनपाल उर्फ लखन निवासी शामपुर थाना विधुना औरेया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी-
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर ।
2- 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
3- रूपया 310/ नगद।
Comments